ETV Bharat / state

तेज रफ्तार का कहरः भेड़ों के झुंड पर चढ़ाई बस, 22 की मौके पर मौत

कांगड़ा जिला के बैजनाथ से गद्दी समुदाय के लोग पिछले कई दिनों से ऊना के लालसिंगी में डेरा डाल कर रह रहे है. शनिवार सुबह झलेड़ा के पास एक निजी बस ने भेड़ों के झुंड को कुचल दिया.

तेज रफ्तार बस से कुचली भेड़ें
author img

By

Published : Feb 2, 2019, 12:14 PM IST

ऊनाः कांगड़ा जिला के बैजनाथ से गद्दी समुदाय के लोग पिछले कई दिनों से ऊना के लालसिंगी में डेरा डाल कर रह रहे है. शनिवार सुबह झलेड़ा के पास एक निजी बस ने भेड़ों के झुंड को कुचल दिया.

तेज रफ्तार बस से कुचली भेड़ें
तेज रफ्तार बस से कुचली भेड़ें
undefined

जानकारी के अनुसार गद्दी अपनी भेड़ों के झुंड को ले जा रहे थे. जब गद्दी अपने भड़ों के साथ झलेड़ा के पास पहुंचे तो घालुवाल की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार निजी बस ने भेड़ों के झुंड को कुचल दिया. हालांकि बस में कोई सवारी नहीं थी. बस चालक बस को अपने रूट के लिए ऊना बस स्टैंड पर ले जा रहा था.

वीडियो
undefined

इस दर्दनाक हादसे में 22 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 भेड़ें घायल हुई है. गद्दी विक्रम ने बताया कि दिन में ट्रैफिक न होने के कारण ही वो सुबह भेड़ों को ले जा रहे थे, लेकिन झलेड़ा में बस ने उनकी भेड़ों को कुचल दिया.

वहीं एसएचओ ऊना सर्वजीत सिंह ने घटना की सूचना मिलते ही मौके का दौरा किया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर बस को कब्जे में ले लिया है और प्रशासन को मामले की सूचना दे दी गई है.

ऊनाः कांगड़ा जिला के बैजनाथ से गद्दी समुदाय के लोग पिछले कई दिनों से ऊना के लालसिंगी में डेरा डाल कर रह रहे है. शनिवार सुबह झलेड़ा के पास एक निजी बस ने भेड़ों के झुंड को कुचल दिया.

तेज रफ्तार बस से कुचली भेड़ें
तेज रफ्तार बस से कुचली भेड़ें
undefined

जानकारी के अनुसार गद्दी अपनी भेड़ों के झुंड को ले जा रहे थे. जब गद्दी अपने भड़ों के साथ झलेड़ा के पास पहुंचे तो घालुवाल की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार निजी बस ने भेड़ों के झुंड को कुचल दिया. हालांकि बस में कोई सवारी नहीं थी. बस चालक बस को अपने रूट के लिए ऊना बस स्टैंड पर ले जा रहा था.

वीडियो
undefined

इस दर्दनाक हादसे में 22 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 भेड़ें घायल हुई है. गद्दी विक्रम ने बताया कि दिन में ट्रैफिक न होने के कारण ही वो सुबह भेड़ों को ले जा रहे थे, लेकिन झलेड़ा में बस ने उनकी भेड़ों को कुचल दिया.

वहीं एसएचओ ऊना सर्वजीत सिंह ने घटना की सूचना मिलते ही मौके का दौरा किया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर बस को कब्जे में ले लिया है और प्रशासन को मामले की सूचना दे दी गई है.

ऊना
 तेज रफ्तार बस ने बरपाया कहर, सड़क पर जा रहे भेड़ो के झुंड पर चढ़ा दी बस, हादसे में 22 भेड़ो की मौत, 25 घायल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू की ।

 हिमाचल प्रदेश के बैजनाथ से गद्दी समुदाय के लोग पिछले कई दिनों से ऊना के लालसिंगी में डेरा डाल कर रह रहे है और आज सुबह गद्दी अपनी भेड़ो के झुंड को ले जा रहे थे जब यह झलेड़ा के पास पहुंचे तो घालुवाल की और से आ रही एक तेज रफ्तार निजी बस ने भेड़ो के झुंड को कुचल दिया । हालांकि बस में कोई सवारी नही थी बस चालक बस को अपने रुट के लिए ऊना बस स्टैंड पर ले जा रहा था । इस दर्दनाक हादसे में 22 भेड़ो की मौका पर ही मौत हो गई जबकि 25 भेड़े घायल हुई है । गद्दी विक्रम ने बताया कि दिन में ट्रैफिक ना होने के कारण ही वो सुबह सवेरे भेड़ो को ले जा रहे थे लेकिन झलेड़ा में बस ने उनकी भेड़ो को कुचल दिया ।

बाइट -- विक्रम सिंह (गद्दी)
 SHEEP ACCIDENT 3

वी ओ 2 -- वहीं SHO ऊना सर्वजीत सिंह ने घटना की सूचना मिलते ही मौका का दौरा किया । SHO सर्वजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके बस को कब्जे में ले लिया है और प्रशासन को मामले की सूचना दे दी गई है ।

बाइट -- सर्वजीत सिंह (SHO, सदर थाना ऊना 
)
 SHEEP ACCIDENT 4  


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.