ETV Bharat / state

कलयुगी बाप ने दो बेटियों को गोविंद सागर झील में दिया धक्का, पिटाई के समय पिता के लिए बन गईं ढाल - ऊना ताजा खबर

कलयुगी बाप ने अपनी दो बेटियों को गोविंद सागर झील में दिया धक्का. लोगों के पीटने पर बेटियों ने पापा को बचाया.

दोनों बेटियां
author img

By

Published : May 26, 2019, 10:43 AM IST

Updated : May 26, 2019, 1:05 PM IST

ऊना: बंगाणा उपमंडल के तहत पड़ने वाले रायपुर में एक कलयुगी बाप ने अपनी दो बेटियों को गोविंद सागर झील में फेंक दिया. मोटर बोट में सवार सुनील नामक व्यक्ति ने दोनों बेटियों को झील से सुरक्षित बचा लिया. घटना के वक्त आरोपी के साथ उसकी पत्नी और अन्य रिश्तेदार भी मौजूद थे.

जानकारी के अनुसार, पंजाब के जगराओं से एक परिवार शनिवार को बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में माथा टेकने पहुंचा था. मंदिर में माथा टेकने के बाद परिवार ऊना के लठियाणी कस्बे से झील के रास्ते लौट रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोटर बोट जब झील के बीच में थी तो पिता ने अपनी दोनों बेटियों को झील में धक्का दे दिया.

दोनों बच्चियों को पानी से सुरक्षित निकालने वाला व्यक्ति
दोनों बच्चियों को पानी से सुरक्षित निकालने वाला व्यक्ति

इसी मोटर बोट में सवार स्थानीय निवासी सुनील कुमार ने अपनी जान पर खेलकर दोनों बच्चियों को सुरक्षित बचा लिया. बताया जा रहा है कि पिता अपने बेटे को भी झील में फेंकने वाला था पर बोट में सवार अन्य लोगों ने आरोपी को पकड़ कर उसकी धुनाई शुरू कर दी. इस बीच आरोपी की पत्नी और रिश्तेदारों ने लोगों से कहा कि वो मानसिक तौर पर बीमार है. वहीं, पानी से सुरक्षित निकलने के बाद लोगों ने बच्चियों के पिता की पिटाई शुरू कर दी. लेकिन बेटियां भी पापा के लिए ढाल बन गईं, जिसके बाद लोगों ने उसे छोड़ दिया.

आरोपी पिता के साथ उसके बच्चे
आरोपी पिता के साथ उसके बच्चे

बच्चियों की जान बचाने वाले जांबाज युवक सुनील कुमार ने बताया कि मोटर बोट में लाइफ जैकेट पड़ी थी. जैसे ही पिता ने अपनी दोनों बेटियों को झील में फेंका उसने बिना समय गवाएं लाइफ जैकेट पहनकर पानी से दोनों बच्चियों को सुरक्षित बचा लिया. थाना प्रभारी कमल नयन ने बताया कि मामला गंभीर है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी के परिजनों को लुधियाना से पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

ऊना: बंगाणा उपमंडल के तहत पड़ने वाले रायपुर में एक कलयुगी बाप ने अपनी दो बेटियों को गोविंद सागर झील में फेंक दिया. मोटर बोट में सवार सुनील नामक व्यक्ति ने दोनों बेटियों को झील से सुरक्षित बचा लिया. घटना के वक्त आरोपी के साथ उसकी पत्नी और अन्य रिश्तेदार भी मौजूद थे.

जानकारी के अनुसार, पंजाब के जगराओं से एक परिवार शनिवार को बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में माथा टेकने पहुंचा था. मंदिर में माथा टेकने के बाद परिवार ऊना के लठियाणी कस्बे से झील के रास्ते लौट रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोटर बोट जब झील के बीच में थी तो पिता ने अपनी दोनों बेटियों को झील में धक्का दे दिया.

दोनों बच्चियों को पानी से सुरक्षित निकालने वाला व्यक्ति
दोनों बच्चियों को पानी से सुरक्षित निकालने वाला व्यक्ति

इसी मोटर बोट में सवार स्थानीय निवासी सुनील कुमार ने अपनी जान पर खेलकर दोनों बच्चियों को सुरक्षित बचा लिया. बताया जा रहा है कि पिता अपने बेटे को भी झील में फेंकने वाला था पर बोट में सवार अन्य लोगों ने आरोपी को पकड़ कर उसकी धुनाई शुरू कर दी. इस बीच आरोपी की पत्नी और रिश्तेदारों ने लोगों से कहा कि वो मानसिक तौर पर बीमार है. वहीं, पानी से सुरक्षित निकलने के बाद लोगों ने बच्चियों के पिता की पिटाई शुरू कर दी. लेकिन बेटियां भी पापा के लिए ढाल बन गईं, जिसके बाद लोगों ने उसे छोड़ दिया.

आरोपी पिता के साथ उसके बच्चे
आरोपी पिता के साथ उसके बच्चे

बच्चियों की जान बचाने वाले जांबाज युवक सुनील कुमार ने बताया कि मोटर बोट में लाइफ जैकेट पड़ी थी. जैसे ही पिता ने अपनी दोनों बेटियों को झील में फेंका उसने बिना समय गवाएं लाइफ जैकेट पहनकर पानी से दोनों बच्चियों को सुरक्षित बचा लिया. थाना प्रभारी कमल नयन ने बताया कि मामला गंभीर है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी के परिजनों को लुधियाना से पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

Intro:रायपुर में पिता ने दो बेटियों को झील में फेंका , परिवार संघ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में माथा टेकने के बाद लौट रहा था लुधियाना का परिवार, युवक ने झील में कूदकर बचाई बच्चियों की जान।


Body:बंगाणा उपमंडल के तहत रायपुर मैदान स्थित गोविंद सागर झील की मोटर बोट में सवार पंजाब के सदवां बीत जगराओं लुधियाना निवासी चमकौर सिंह पुत्र परगट सिंह ने अपनी दो बच्चियों को झील में फेंक दिया। उसी मोटर बोट में सवार एक स्थानीय युवक सुनील कुमार ने अपनी जान पर खेलकर झील डूब रही दोनों बच्चियों को सुरक्षित बचा लिया।

जानकारी के अनुसार पंजाब के जगराओं के समीप एक गांव का परिवार शनिवार को बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में माथा टेकने पहुंचा था। शनिवार को ही ये परिवार बाबा बालक नाथ मंदिर में माथा टेककर कर लठयाणी कस्बे से झील के रास्ते लौट रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोटर बोट जब झील के करीब बीच में थी तो इस व्यक्ति ने अचानक पहले अपनी 12 साल की बेटी हरमन को पानी में धक्का दिया और साथ ही 8 साल की दूसरी बेटी को भी झील में धकेल दिया। इसी बोट में सवार स्थानीय निवासी सुनील कुमार पुत्र जगन्नाथ ने झील में कूदकर दोनों बच्चियों को सुरक्षित बचा लिया । यह व्यक्ति अपने तीसरे बच्चे जयदीप जो बेटा है उसको भी झील में फेंकने ही वाला था। लेकिन उसके साथ नाव में सवार साथियों ने पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक तौर पर भी काफी परेशान हो जाता है आरोपी की लुधियाना और जगराओं में दूध की दो डायरी हैं । लुधियाना से पत्नी सर्वजीत कौर समेत तीनों बच्चों के अलावा भाई भाभी और उनके दो बच्चों के साथ लेकर आया हुआ था।

युवक ने झील में कूदकर बचाई बच्चियों की जान

बच्चियों की जान बचाने वाले जांबाज़ युवक सुनील कुमार ने बताया कि मोटर बोट में लाइफ़जैकेट पड़ी हुई थी। जैसे ही इस व्यक्ति ने बच्चियों को पानी में फेंका उसने लाइफ जैकेट के सहारे उन्हें बचा लिया । इससे पहले भी इस युवक ने कई लोगों को झील में डूबने से बचाया है।

फिर भी बेटियां ही बनी पिता की ढाल -

जब इस घटना का स्थानीय लोगों को पता चला तो लोगों ने बेटियों को झील में फेंकने वाले पिता की पिटाई कर डाली। परन्तु वही बेटियां पिता की पिटाई देख कर ढाल बन गई । लोगों से पिता की पिटाई न करने की अपील की। चमकौर की पत्नी और भाई भाभी ने बताया कि वह मानसिक तौर पर परेशान रहता है। झील में आचानक उसे क्या हुआ उन्हें भी पता नही चल सका।

वहीं थाना प्रभारी कमल नयन ने बताया कि मामला गंभीर है आरोपी के परिजनों को लुधियाना से बुलाया गया है। मामले की छानवीन की जा रही है।


नोट-- सुनील कुमार और दोनों बच्चियों के फोटो मेल से उठा ले।


Conclusion:
Last Updated : May 26, 2019, 1:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.