ऊना: दवा विक्रेताओं को फ्रंटलाइन वर्कर्स बनाने पर एसोसिएशन ने जताया सरकार का आभार, मेडिकल स्टोर्स कामगारों का भी टीकाकरण करने की उठाई मांग, एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना संकट काल में भी मेडिकल स्टोर्स वर्कर आगे रहकर काम कर रहे हैं.
सरकार का जताया आभार
हिमाचल प्रदेश केमिस्ट एसोसिएशन ने दवा विक्रेताओं को फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में मान्यता प्रदान कर प्रदेश सरकार का आभार जताया है. एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनीष चड्ढा ने कहा कि देश भर के किसी भी राज्य में दवा विक्रेताओं को फ्रंटलाइन वर्कर्स नहीं माना है. केवल हिमाचल प्रदेश की सरकार ने ही यह फैसला लिया है.
टीकाकरण करने की उठाई मांग
हिमाचल प्रदेश केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार का सभी दवा विक्रेताओं को फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में मान्यता प्रदान करते हुए वैक्सीनेशन में प्राथमिकता देने के लिए आभार जताया है. लेकिन इसके साथ ही एसोसिएशन ने तमाम मेडिकल स्टोर्स पर काम करने वाले कामगारों को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा स्थिति स्पष्ट न किए जाने पर भी खेद जताया है.
मेडिकल स्टोर पर काम करने वाले कामगारों को भी इस सूची में शामिल करना चाहिए क्योंकि यह वही लोग हैं जो इस विकट परिस्थिति में संक्रमित मरीजों और उनके परिजनों तक दवाओं की खेप पहुंचाने के लिए जाते हैं. एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मुनीश चड्ढा मानते हैं कि इन कामगारों को भी फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में मान्यता प्रदान कर वैक्सीनेशन में प्राथमिकता प्रदान की जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें- सिरमौर में कोरोना से 5 संक्रमितों ने तोड़ा दम, संक्रमण से कुल मौत का आंकड़ा हुआ 150