ऊना: शहर में जल्द ही डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन योजना शुरू होने जा रही है. नगर परिषद ऊना की ओर से इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. वर्तमान समय में केवल 5 वार्डों में ही यह योजना चलाई जा रही थी, लेकिन अब सभी 11 वार्डों में योजना चलाई जाएगी.
ऊना शहर में जल्द ही डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन योजना पूरे शहर में शुरू कर दी जाएगी. नगर परिषद की ओर से इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. इस योजना के तहत लोगों से डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन योजना का लाभ उठाने के लिए तय शुल्क वसूला जाएगा. जिसे जल्द ही तय कर लिया जाएगा.
बता दें कि अभी तक शहर के 50% वार्डों में ही योजना चल पा रही है. वाहनों की कमी के चलते यह योजना अटकी पड़ी है, लेकिन जल्द ही इस योजना को पूर्ण रूप से शुरू कर दिया जाएगा.
नगर परिषद ऊना के कार्यकारी अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि जल्द ही शहर भर में योजना पूर्ण रूप से कार्य करना शुरू कर देगी. डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन योजना के तहत शहर को और अधिक स्वच्छ बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने जनता से अपील की है कि इस योजना का लाभ उठाते हुए शहर को स्वच्छ बनाने में नगर परिषद की मदद करें.
ये भी पढ़ें- पर्यावरण प्लान पर ऊना ADC ने की बैठक, बोले: NGT ने हर जिले का प्लान बनाने का दिया आदेश