ऊना: जिला में बढ़ती वाहनों की तादाद से पार्किंग की समस्या विकराल रूप ले रही है. डीसी ऊना संदीप कुमार ने इस समस्या से निपटने के लिए उचित कदम उठाने की बात कही है. डीसी ऊना ने कहा कि पार्किंग को लेकर शहर में नया प्लान तैयार किया जाएगा.
डीसी ने कहा कि ऊना जिला धार्मिक पर्यटन स्थलों के हिसाब से भी महत्वपूर्ण है, जिस कारण श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी होने से पार्किंग की समस्या उत्पन्न हो जाती है.वहीं, जिला उपायुक्त ने सराकर की योजनाओं को लोगों के घर द्वार पहुंचाने की बात कही. उन्होंने जनमंच योजना की भी तारीफ की.