ऊनाः सोशल मीडिया शातिरों की ओर से पर वित्त राज्य आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती की 2 फेक आईडी बनाए का जाने मामला सामने आया है. इस मामले पर भाजपा आईटी सेल की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है. शातिरों ने फेक आईडी बनाकर लोगों से पैसों की भी मांग की.
सतपाल सत्ती ने लोगों से की अपील
मामले की सूचना मिलने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इसकी छानबीन की. इस दौरान पता चला कि सोशल मीडिया पर शातिरों की ओर से सतपाल सिंह सत्ती की फेक आईडी बनाकर पैसे मांगने की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि सोशल मीडिया पर उनकी फेक आईडी बनाकर पैसे मांगने का मामला सामने आया है. इस पर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है. उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वह इस प्रकार के किसी भी अधिकारी में आकर अकाउंट में पैसे ट्रांसफर ना करें.
पुलिस में शिकायत
भाजपा जिला महामंत्री राजकुमार पठानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा आईटी सेल की ओर से इस मामले की शिकायत पुलिस में करवाई जा रही है. साथ ही आईडी को भी बंद किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः- चिंतपूर्णी में 14 फरवरी को होगा जनमंच कार्यक्रम, मंत्री राजेंद्र गर्ग सुनेंगे लोगों की समस्याएं