ETV Bharat / state

VIDEO: ऊना में डोर टू डोर कैंपेन, BJP प्रत्याशी सत्ती और कांग्रेस के रायजादा ने की वोट की अपील

विधानसभा चुनाव के प्रचार का अंतिम दौर शुरू हो चुका है. प्रत्याशी विभिन्न माध्यमों से अपने-अपने पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. ऊना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल सिंह रायजादा ने नगर परिषद संतोषगढ़ के बाजार में डोर टू डोर कारोबारियों से संपर्क किया. वहीं बीजेपी के सतपाल सिंह सत्ती ने ऊना बाजार पहुंचकर लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की.

BJP election campaign in Una
BJP election campaign in Una
author img

By

Published : Nov 8, 2022, 4:22 PM IST

ऊना: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (himachal assembly election 2022 ) के तहत जिला ऊना की ऊना विधानसभा सीट से कांग्रेस और भाजपा ने चुनाव प्रचार को गति प्रदान कर दी है. भाजपा प्रत्याशी सतपाल सिंह सत्ती ने ऊना बाजार और कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल सिंह रायजादा ने संतोषगढ़ बाजार में डोर टू डोर चुनाव प्रचार अभियान के तहत कारोबारियों के यहां दस्तक दी.

पढ़ें- Poster War in Himachal Election : हिमाचल में गजब का पोस्टर वॉर, आप भी करेंगे क्रिएटिविटी की तारीफ

बीजेपी-कांग्रेस का डोर टू डोर चुनाव प्रचार: इस मौके पर दोनों ही नेताओं ने अपने-अपने चुनावी मुद्दों को भी कारोबारियों से साझा करते हुए अपने अपने पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया. कांग्रेस के प्रत्याशी सतपाल सिंह रायजादा ने जहां महंगाई बेरोजगारी और अग्निपथ योजना को लेकर भाजपा पर निशाना साधा. वहीं सतपाल सिंह सत्ती ने विधानसभा क्षेत्र में करवाए तमाम विकास कार्यों को कारोबारियों और लोगों के साथ साझा करते हुए अपने पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया.

बीजेपी की योजनाओं पर सवाल: इस दौरान रायजादा ने भाजपा सरकार की नीतियों को जमकर कोसा. वहीं महंगाई और बेरोजगारी को लेकर सरकार पर जमकर निशाने साधा. उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी दूर करने का वायदा करके सत्ता में आई भाजपा इन दोनों ही मोर्चों पर विफल रही है. उन्होंने कहा युवाओं के साथ भद्दा मजाक किया जा रहा है और अब तो सेना भर्ती में भी अग्निपथ जैसी योजना को लागू कर युवाओं को बेरोजगारी के दोराहे पर लाकर खड़ा कर दिया है.

बोले सत्ती- 'कांग्रेस की सरकारों ने नहीं किया काम': दूसरी तरफ ऊना नगर परिषद के बाजारों में डोर टू डोर चुनाव अभियान में जुटे भाजपा प्रत्याशी सतपाल सिंह सत्ती ने पिछले 5 वर्ष में हुए विकास कार्यों को चुनावी मुद्दा बताकर कारोबारियों से संपर्क किया. सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में 2000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा के विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया गया है. उन्होंने कहा कि दशकों से हिमाचल प्रदेश में सत्ता पर काबिज रही कांग्रेस की सरकारें भी जनता के लिए इतना काम नहीं करवा सकी. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के सत्ता में लौटते ही विधानसभा क्षेत्र में और तेजी से विकास कार्यों को मुकम्मल किया जाएगा.

ऊना सीट का समीकरण: ऊना विधानसभा सीट (una assembly seat) हिमाचल प्रदेश की महत्वपूर्ण सीटों में शामिल है. यहां 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सतपाल सिंह रायजादा (Satpal Singh Satti vs Satpal Singh raizada) को जीत मिली थी. सीट से तीन बार जीत हासिल करने वाले बीजेपी के सतपाल सिंह सत्ती को हार का सामना करना पड़ा था. इस बार भी इन दोनों के बीच ही मुख्य मुकाबला देखने को मिलेगा.

ऊना: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (himachal assembly election 2022 ) के तहत जिला ऊना की ऊना विधानसभा सीट से कांग्रेस और भाजपा ने चुनाव प्रचार को गति प्रदान कर दी है. भाजपा प्रत्याशी सतपाल सिंह सत्ती ने ऊना बाजार और कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल सिंह रायजादा ने संतोषगढ़ बाजार में डोर टू डोर चुनाव प्रचार अभियान के तहत कारोबारियों के यहां दस्तक दी.

पढ़ें- Poster War in Himachal Election : हिमाचल में गजब का पोस्टर वॉर, आप भी करेंगे क्रिएटिविटी की तारीफ

बीजेपी-कांग्रेस का डोर टू डोर चुनाव प्रचार: इस मौके पर दोनों ही नेताओं ने अपने-अपने चुनावी मुद्दों को भी कारोबारियों से साझा करते हुए अपने अपने पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया. कांग्रेस के प्रत्याशी सतपाल सिंह रायजादा ने जहां महंगाई बेरोजगारी और अग्निपथ योजना को लेकर भाजपा पर निशाना साधा. वहीं सतपाल सिंह सत्ती ने विधानसभा क्षेत्र में करवाए तमाम विकास कार्यों को कारोबारियों और लोगों के साथ साझा करते हुए अपने पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया.

बीजेपी की योजनाओं पर सवाल: इस दौरान रायजादा ने भाजपा सरकार की नीतियों को जमकर कोसा. वहीं महंगाई और बेरोजगारी को लेकर सरकार पर जमकर निशाने साधा. उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी दूर करने का वायदा करके सत्ता में आई भाजपा इन दोनों ही मोर्चों पर विफल रही है. उन्होंने कहा युवाओं के साथ भद्दा मजाक किया जा रहा है और अब तो सेना भर्ती में भी अग्निपथ जैसी योजना को लागू कर युवाओं को बेरोजगारी के दोराहे पर लाकर खड़ा कर दिया है.

बोले सत्ती- 'कांग्रेस की सरकारों ने नहीं किया काम': दूसरी तरफ ऊना नगर परिषद के बाजारों में डोर टू डोर चुनाव अभियान में जुटे भाजपा प्रत्याशी सतपाल सिंह सत्ती ने पिछले 5 वर्ष में हुए विकास कार्यों को चुनावी मुद्दा बताकर कारोबारियों से संपर्क किया. सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में 2000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा के विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया गया है. उन्होंने कहा कि दशकों से हिमाचल प्रदेश में सत्ता पर काबिज रही कांग्रेस की सरकारें भी जनता के लिए इतना काम नहीं करवा सकी. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के सत्ता में लौटते ही विधानसभा क्षेत्र में और तेजी से विकास कार्यों को मुकम्मल किया जाएगा.

ऊना सीट का समीकरण: ऊना विधानसभा सीट (una assembly seat) हिमाचल प्रदेश की महत्वपूर्ण सीटों में शामिल है. यहां 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सतपाल सिंह रायजादा (Satpal Singh Satti vs Satpal Singh raizada) को जीत मिली थी. सीट से तीन बार जीत हासिल करने वाले बीजेपी के सतपाल सिंह सत्ती को हार का सामना करना पड़ा था. इस बार भी इन दोनों के बीच ही मुख्य मुकाबला देखने को मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.