ETV Bharat / state

कांग्रेस बताए राजस्थान और छत्तीसगढ़ में किसे दी OPS: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

ऊना जनपद के गगरेट विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को सीएम जयराम ठाकुर ने भाजपा प्रत्याशी राजेश ठाकुर के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान सीएम ने ओपीएस को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. (BJP candidate Rajesh Thakur) (CM Jairam Thakur)

himachal assembly election 2022
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 7:26 PM IST

Updated : Nov 2, 2022, 7:36 PM IST

ऊना: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को गगरेट विधानसभा क्षेत्र के अप्पर अंदोरा में भाजपा प्रत्याशी और मौजूदा विधायक राजेश ठाकुर के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. सभा स्थल पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत करते हुए गगरेट में फिर से भगवा लहराने का दावा किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जहां एक तरफ कांग्रेस को जमकर निशाने पर लिया. तो वहीं, हिमाचल प्रदेश में रिवाज बदलने की बात को भी दोहराया. (CM Jairam Thakur) (himachal assembly election 2022)

मुख्यमंत्री ने ओपीएस के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा कर्मचारियों के लिए संवेदनशील है. उन्होंने दावा किया कि ओपीएस जब भी लागू की जाएगी. उसे भाजपा ही लागू करेगी, जबकि कांग्रेस ओपीएस देने के दावे जरूर कर रही है. लेकिन कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में किस तरह से ओपीएस लागू की गई और कितने कर्मचारियों को ओपीएस (Old Pension Scheme) दी गई है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

सीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में रिवाज बदल रहा है. केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश सरकार के संयुक्त प्रयासों से हर वर्ग को लाभ पहुंचाने का काम किया गया है. इन्हीं तमाम विकास योजनाओं के आधार पर सरकार चुनाव में उतरी है. ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा कर्मचारियों के प्रति संवेदनशील है और उनकी पूरी सहानुभूति कर्मचारियों के साथ है. इस मामले को लेकर केंद्र से भी लगातार वार्ता जारी है. हालांकि, कांग्रेस द्वारा ओपीएस देने के ऐलान पर मुख्यमंत्री ने जमकर हमला किया.

पढ़ें- मनाली में दो पूर्व मंत्रियों के बेटों के बीच मुकाबला, सीट गठन के बाद कांग्रेस का नहीं खुला खाता

सीएम जयराम ने कहा कि कांग्रेस की राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी सरकारें हैं लेकिन ओल्ड पेंशन स्कीम देने की बात हिमाचल में ही की जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस स्पष्ट करें कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कितने कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम व्यवहारिक रूप से दी जा चुकी है. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि कांग्रेस कभी भी ओल्ड पेंशन स्कीम नहीं दे सकती क्योंकि हिमाचल प्रदेश में ओल्ड पेंशन स्कीम को बंद करने के लिए कांग्रेस के ही पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने देश भर में सबसे पहले कदम बढ़ाया था. अब कांग्रेस कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम देने का लॉलीपॉप देकर गुमराह करने का प्रयास कर रही है.

ऊना: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को गगरेट विधानसभा क्षेत्र के अप्पर अंदोरा में भाजपा प्रत्याशी और मौजूदा विधायक राजेश ठाकुर के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. सभा स्थल पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत करते हुए गगरेट में फिर से भगवा लहराने का दावा किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जहां एक तरफ कांग्रेस को जमकर निशाने पर लिया. तो वहीं, हिमाचल प्रदेश में रिवाज बदलने की बात को भी दोहराया. (CM Jairam Thakur) (himachal assembly election 2022)

मुख्यमंत्री ने ओपीएस के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा कर्मचारियों के लिए संवेदनशील है. उन्होंने दावा किया कि ओपीएस जब भी लागू की जाएगी. उसे भाजपा ही लागू करेगी, जबकि कांग्रेस ओपीएस देने के दावे जरूर कर रही है. लेकिन कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में किस तरह से ओपीएस लागू की गई और कितने कर्मचारियों को ओपीएस (Old Pension Scheme) दी गई है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

सीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में रिवाज बदल रहा है. केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश सरकार के संयुक्त प्रयासों से हर वर्ग को लाभ पहुंचाने का काम किया गया है. इन्हीं तमाम विकास योजनाओं के आधार पर सरकार चुनाव में उतरी है. ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा कर्मचारियों के प्रति संवेदनशील है और उनकी पूरी सहानुभूति कर्मचारियों के साथ है. इस मामले को लेकर केंद्र से भी लगातार वार्ता जारी है. हालांकि, कांग्रेस द्वारा ओपीएस देने के ऐलान पर मुख्यमंत्री ने जमकर हमला किया.

पढ़ें- मनाली में दो पूर्व मंत्रियों के बेटों के बीच मुकाबला, सीट गठन के बाद कांग्रेस का नहीं खुला खाता

सीएम जयराम ने कहा कि कांग्रेस की राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी सरकारें हैं लेकिन ओल्ड पेंशन स्कीम देने की बात हिमाचल में ही की जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस स्पष्ट करें कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कितने कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम व्यवहारिक रूप से दी जा चुकी है. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि कांग्रेस कभी भी ओल्ड पेंशन स्कीम नहीं दे सकती क्योंकि हिमाचल प्रदेश में ओल्ड पेंशन स्कीम को बंद करने के लिए कांग्रेस के ही पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने देश भर में सबसे पहले कदम बढ़ाया था. अब कांग्रेस कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम देने का लॉलीपॉप देकर गुमराह करने का प्रयास कर रही है.

Last Updated : Nov 2, 2022, 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.