ऊना: बीजेपी किसान मोर्चा की जिला ऊना की बैठक आज जिला मुख्यालय पर स्थित सर्किट हाउस में हुई. किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष राकेश बबली ने बैठक में कृषि कानूनों के फायदे किसानों तक पहुंचाने के लिए रणनीति तैयार की. किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष राकेश बबली ने कहा कि किसान मोर्चा 15 मार्च तक हिमाचल के तीन लाख किसानों तक पहुंचकर कृषि कानूनों की विस्तारपूर्वक जानकारी देगी.
ये भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ जारी है जंग
राजनितिक स्वार्थ के लिए चलाया जा रहा आंदोलन
ऊना में जिला बीजेपी किसान मोर्चा की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए राकेश बबली ने कहा कि कुछ लोग राजनितिक स्वार्थ के चलते इस आंदोलन को चला रहे हैं. बबली ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार बजट में कृषि के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए एक लाख करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है. केंद्र सरकार ने किसानों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिए किसान सम्मान निधि के रूप में सालाना 6 हजार रूपये देने शुरू किये है.
टिकैत पर बबली का वार
किसान नेता राकेश टिकैत के कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के अपनी फसलें जलाने के बयान पर पलटवार करते हुए बबली ने कहा कि जिन लोगों ने गरीब किसानों ने नाम पर करोड़ों की संपदा इकट्ठी की है, उनकी चुनावों में जमानत जब्त हो चुकी है वो लोग फसल जलाने की बात कर रहे हैं. बबली ने कहा कि अगर टिकैत किसानों के इतने ही हितैषी होते और किसान उन्हें पसंद करते तो, चुनावों में उन्हें मुंह की न खानी पड़ती.
ये भी पढ़ेंः हिमाचल विधानसभा बजट सत्र