ऊना: हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन द्वारा राजकीय महाविद्यालय ऊना में आयोजित की गई दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का महिला वर्ग का खिताब बिलासपुर स्पोर्ट्स हॉस्टल की टीम ने जीत लिया है. फाइनल मुकाबले के महिला वर्ग में बिलासपुर की टीम विजेता रही. बिलासपुर की टीम ने धर्मशाला साई हॉस्टल की टीम को पटखनी देते हुए जीत हासिल की. रोमांचकारी मुकाबले में बिलासपुर की टीम ने धर्मशाला को 5 पॉइंट से हराया. फाइनल में बिलासपुर ने 37 और धर्मशाला ने 32 अंक जुटाए. पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला सोलन और साई बिलासपुर की टीमों के बीच खेला गया. जिसमें सोलन ने बिलासपुर को 48-34 से हराया.
प्रदेशभर से कुल 26 टीमों ने लिया हिस्सा
बता दें कि दो दिवसीय 47वीं जूनियर स्टेट कबड्डी प्रतियोगिता प्रदेशभर से कुल 26 टीमें हिस्सा ले रही है. इनमें 13 टीमें लड़कों की व 13 टीमें लड़कियों की शामिल है. प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर कबड्डी के स्टार खिलाड़ी व डीएसपी अजय ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.
47वीं प्रदेश स्तरीय जूनियर चैंपियनशिप का हुआ समापन
इस अवसर पर कबड्डी एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष राज कुमार बरागटा उपस्थित रहे. लड़कियों के वर्ग में खेले गए फाइनल मैच में स्पोर्ट्स हॉस्टल बिलासपुर की टीम ने साई स्पोर्ट्स हॉस्टल धर्मशाला की टीम को 32 के मुकाबले 37 अंकों से हराकर खिताब अपने नाम किया. लड़कों के वर्ग में खेले गए फाइनल मुकाबले में सोलंकी टीम ने बिलासपुर के साई स्पोर्ट्स हॉस्टल की टीम को 48-34 के बड़े अंतर से मात देकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की.
ये भी पढ़े:- बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप: पालमपुर के आशीष ने जीता मिस्टर हिमाचल का खिताब