ETV Bharat / state

Una Drug Case: चिट्टे की बड़ी खेप के साथ तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, ड्रग मनी भी बरामद - NDPS Act

ऊना जिले के अंब उपमंडल में पंजोआ के रहने वाले 40 वर्षीय राकेश कुमार के घर में घुस कर पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस ने आरोपी के घर से 16.48 ग्राम चिट्टा और 12,800 रुपए ड्रग मनी बरामद की. आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Police arrested smuggler with chitta in Una.
ऊना में चिट्टा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार.
author img

By

Published : May 11, 2023, 8:09 PM IST

ऊना: जिला ऊना में पुलिस लगातार नशा तस्करों को शिकंजे में लेने के लिए अभियान चला रही है. वहीं, जिला पुलिस को एक के बाद एक कई मामलों में सफलताएं भी मिली हैं. पिछले 2 महीने में पुलिस ने करीब 20 मामले दर्ज करते हुए लगभग 35 लोगों को नशा तस्करी के आरोप में सलाखों के पीछे धकेला है. वीरवार को सामने आए ताजा मामले में पुलिस विभाग की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने उपमंडल मुख्यालय अंब के तहत सिविल हॉस्पिटल के नजदीक एक घर में दबिश देते हुए वहां किराए के कमरे में रह रहे 40 वर्षीय व्यक्ति से करीब 16.48 ग्राम चिट्टा बरामद किया.

पंजोआ के निवासी से चिट्टा बरामद: पुलिस ने आरोपी के पास से हजारों रुपए ड्रग मनी भी बरामद की है. आरोपी की पहचान राकेश कुमार, पुत्र बनारसी दास, निवासी पंजोआ के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार पंजोआ का रहने वाला 40 वर्षीय राकेश कुमार अंब उपमंडल मुख्यालय में किराए के कमरे में रह रहा था. पुलिस को राकेश कुमार के नशा तस्करी के संबंध में पहले भी गुप्त सूचनाएं मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने इसे काबू करने के लिए अभियान शुरू किया. इसी के चलते वीरवार बाद दोपहर स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने राकेश के किराए के कमरे में दबिश दे दी. इस दौरान पुलिस ने तलाशी के दौरान कमरे में रखी अलमारी खोलने के बाद उसके लॉकर को चेक किया तो उसके अंदर चिट्टा व 12 हजार 800 रुपए बरामद हुए.

16.48 ग्राम चिट्टा बरामद: डीएसपी हेड क्वार्टर अजय ठाकुर ने बताया कि चिट्टे की मात्रा 16.48 ग्राम आंकी गई. पुलिस ने राकेश कुमार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और छोटे नशा तस्करों से लेकर इस गोरखधंधे में शामिल बड़े मगरमच्छों को भी सलाखों के पीछे धकेला जाएगा.

ये भी पढे़ं: Kullu: जनवरी से अप्रैल माह तक 56 किलो 646 ग्राम चरस बरामद, 101 मामलों में 89 आरोपी हुए गिरफ्तार

ऊना: जिला ऊना में पुलिस लगातार नशा तस्करों को शिकंजे में लेने के लिए अभियान चला रही है. वहीं, जिला पुलिस को एक के बाद एक कई मामलों में सफलताएं भी मिली हैं. पिछले 2 महीने में पुलिस ने करीब 20 मामले दर्ज करते हुए लगभग 35 लोगों को नशा तस्करी के आरोप में सलाखों के पीछे धकेला है. वीरवार को सामने आए ताजा मामले में पुलिस विभाग की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने उपमंडल मुख्यालय अंब के तहत सिविल हॉस्पिटल के नजदीक एक घर में दबिश देते हुए वहां किराए के कमरे में रह रहे 40 वर्षीय व्यक्ति से करीब 16.48 ग्राम चिट्टा बरामद किया.

पंजोआ के निवासी से चिट्टा बरामद: पुलिस ने आरोपी के पास से हजारों रुपए ड्रग मनी भी बरामद की है. आरोपी की पहचान राकेश कुमार, पुत्र बनारसी दास, निवासी पंजोआ के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार पंजोआ का रहने वाला 40 वर्षीय राकेश कुमार अंब उपमंडल मुख्यालय में किराए के कमरे में रह रहा था. पुलिस को राकेश कुमार के नशा तस्करी के संबंध में पहले भी गुप्त सूचनाएं मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने इसे काबू करने के लिए अभियान शुरू किया. इसी के चलते वीरवार बाद दोपहर स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने राकेश के किराए के कमरे में दबिश दे दी. इस दौरान पुलिस ने तलाशी के दौरान कमरे में रखी अलमारी खोलने के बाद उसके लॉकर को चेक किया तो उसके अंदर चिट्टा व 12 हजार 800 रुपए बरामद हुए.

16.48 ग्राम चिट्टा बरामद: डीएसपी हेड क्वार्टर अजय ठाकुर ने बताया कि चिट्टे की मात्रा 16.48 ग्राम आंकी गई. पुलिस ने राकेश कुमार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और छोटे नशा तस्करों से लेकर इस गोरखधंधे में शामिल बड़े मगरमच्छों को भी सलाखों के पीछे धकेला जाएगा.

ये भी पढे़ं: Kullu: जनवरी से अप्रैल माह तक 56 किलो 646 ग्राम चरस बरामद, 101 मामलों में 89 आरोपी हुए गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.