ETV Bharat / state

ऊनाः शहरी निकायों में 73 प्रत्याशियों के नाम वापस लेने के बाद अब 125 चुनावी मैदान में - una news

ऊना के छह शहरी स्थानीय निकायों के लिए 10 जनवरी को आयोजित होने वाले चुनावों के लिए अब 124 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया कि एमसी ऊना में 29 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. 17 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिए हैं. गुरुवार को नाम वापस लेने के दिन 73 प्रत्याशी चुनाव मैदान से हट गए हैं.

73-candidates-withdraw-their-names-in-una
ऊनाः शहरी निकायों में 73 प्रत्याशियों के नाम वापिस लेने के बाद अब 125 चुनावी मैदान में
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 8:43 PM IST

ऊनाः जिला ऊना के छह शहरी स्थानीय निकायों के लिए 10 जनवरी को आयोजित होने वाले चुनावों के लिए अब 124 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. गुरुवार को नाम वापस लेने के दिन 73 प्रत्याशी चुनाव मैदान से हट गए हैं.

एमसी ऊना में 29 प्रत्याशी चुनावी मैदान में

ऊना के जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया कि एमसी ऊना में 29 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. 17 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिए हैं. एमसी मैहतपुर-बसदेहड़ा में 43 में से 18 ने नाम वापस लिए. अब यहां 25 प्रत्याशी शेष हैं. वहीं, एमसी संतोषगढ़ में आधे प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस लेने पर 19 प्रत्याशी चुनाव में भाग ले रहे हैं.

डीसी राघव शर्मा ने बताया कि नगर पंचायत टाहलीवाल में 26 में से 9 ने, नगर पंचायत गगरेट में 22 में से दो और नगर पंचायत दौलतपुर में 23 में से 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान से हट गये हैं. वार्ड नंबर 6 में केवल एक ही प्रत्याशी द्वारा नामांकन भरा गया है.

शहरी निकायों में 35,239 मतदाता करेंगे वोट

डीसी राघव शर्मा ने बताया कि जिला की तीन नगर परिषदों और तीन नगर पंचायतों में कुल 35,239 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 17,579 पुरुष और 17,660 महिला मतदाता शामिल हैं. उन्होंने बताया कि एमसी ऊना में 11 वार्डों में 13 हजार 118 मतदाता हैं. इनमें 6427 पुरुष और 6691 महिलाएं हैं.

एमसी संतोषगढ़ के 9 वार्डों में 7123 मतदाता हैं. इनमें 3543 पुरुष तथा 3580 महिलाएं हैं और एमसी मैहतपुर-बसदेहड़ा के 9 वार्डों में 6457 मतदाता हैं. इनमें 3328 पुरुष और 3219 महिला मतदाता शामिल हैं.

डीसी राघव शर्मा ने बताया कि नगर पंचायत टाहलीवाल के 7 वार्डों में 1473 पुरुषों और 1312 महिलाओं सहित कुल 2785 मतदाता हैं. नगर पंचायत गगरेट के 7 वार्डों के लिए 1332 पुरुष और 1307 महिलाओं सहित कुल 2639 मतदाता हैं. नगर पंचायत दौलतपुर के 7 वार्डों में 1476 पुरुष और 1551 महिलाओं सहित कुल 3027 मतदाता हैं.

ये भी पढ़ें: साल 2020: हिमाचल में महिला अपराधों में वृद्धि, कुल आपराधिक मामलों में आई कमी

ऊनाः जिला ऊना के छह शहरी स्थानीय निकायों के लिए 10 जनवरी को आयोजित होने वाले चुनावों के लिए अब 124 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. गुरुवार को नाम वापस लेने के दिन 73 प्रत्याशी चुनाव मैदान से हट गए हैं.

एमसी ऊना में 29 प्रत्याशी चुनावी मैदान में

ऊना के जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया कि एमसी ऊना में 29 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. 17 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिए हैं. एमसी मैहतपुर-बसदेहड़ा में 43 में से 18 ने नाम वापस लिए. अब यहां 25 प्रत्याशी शेष हैं. वहीं, एमसी संतोषगढ़ में आधे प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस लेने पर 19 प्रत्याशी चुनाव में भाग ले रहे हैं.

डीसी राघव शर्मा ने बताया कि नगर पंचायत टाहलीवाल में 26 में से 9 ने, नगर पंचायत गगरेट में 22 में से दो और नगर पंचायत दौलतपुर में 23 में से 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान से हट गये हैं. वार्ड नंबर 6 में केवल एक ही प्रत्याशी द्वारा नामांकन भरा गया है.

शहरी निकायों में 35,239 मतदाता करेंगे वोट

डीसी राघव शर्मा ने बताया कि जिला की तीन नगर परिषदों और तीन नगर पंचायतों में कुल 35,239 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 17,579 पुरुष और 17,660 महिला मतदाता शामिल हैं. उन्होंने बताया कि एमसी ऊना में 11 वार्डों में 13 हजार 118 मतदाता हैं. इनमें 6427 पुरुष और 6691 महिलाएं हैं.

एमसी संतोषगढ़ के 9 वार्डों में 7123 मतदाता हैं. इनमें 3543 पुरुष तथा 3580 महिलाएं हैं और एमसी मैहतपुर-बसदेहड़ा के 9 वार्डों में 6457 मतदाता हैं. इनमें 3328 पुरुष और 3219 महिला मतदाता शामिल हैं.

डीसी राघव शर्मा ने बताया कि नगर पंचायत टाहलीवाल के 7 वार्डों में 1473 पुरुषों और 1312 महिलाओं सहित कुल 2785 मतदाता हैं. नगर पंचायत गगरेट के 7 वार्डों के लिए 1332 पुरुष और 1307 महिलाओं सहित कुल 2639 मतदाता हैं. नगर पंचायत दौलतपुर के 7 वार्डों में 1476 पुरुष और 1551 महिलाओं सहित कुल 3027 मतदाता हैं.

ये भी पढ़ें: साल 2020: हिमाचल में महिला अपराधों में वृद्धि, कुल आपराधिक मामलों में आई कमी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.