ऊनाः उपमंडल अम्ब के तहत पोलियां पुरोहिता पंचायत में गांव मियोड़ में सात वर्षीय बच्चे की घास काटने वाली मशीन के पट्टे में आकर दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान विनय जस्सल पुत्र होशियार सिंह के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक बच्चे के स्वजनों के बयान के आधार पर मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि वीरवार को विनय जस्सल के परिजन घर के किसी काम में व्यस्त थे. बच्चा परिजनों के कहने पर घास की मशीन के ऊपर खड़े होकर टुल्लू पम्प का स्विच ऑन करने लगा. इस दौरान उससे गलती से घास काटने वाली मशीन का स्विच ऑन हो गया और मशीन चलने से पट्टे में इसका दाहिना बाजू कट गया और वह पट्टे से उलझकर सिर के बल जमीन पर जा गिरा.
मशीन के पट्टे में आकर गंभीर रूप से घायल विनय को परिजनों ने उठाकर आनन-फानन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चक्क सराएं पहुंचाया. जहां पर चिकित्सक ने जांच करने पर उसे मृत घोषित कर दिया.
डीएसपी ने की मामले की पुष्टि
उधर, डीएसपी अम्ब सृष्टि पांडे ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मृतक बच्चे का ऊना अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. परिजनों के बयानों के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: भूस्खलन के कारण ग्राम्फु-काजा सड़क फिर हुई बन्द, लोग हो रहे परेशान