ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हरोली विधानसभा क्षेत्र के बाथु गांव में स्थित लोविंकेयर उद्योग के सामने निजी क्रशर को जाने वाले मार्ग से गुजरती 11 हजार वोल्टेज की एचटी तार टूट कर गिर गई. करंट से गुजरती तार पूरी रात सड़क पर ही पड़ी रही, लेकिन किसी ने बिजली विभाग को शिकायत नहीं की. वहीं, इस रास्ते से गुजरने वाले वाहन चालकों ने पूरी रात तार की निगरानी करते हुए किसी को गुजरने नहीं दिया. बुधवार को बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा मौके पर पहुंचकर तारों को दुरुस्त किया गया. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. बताया जा रहा है कि इस घटना में बिजली विभाग का करीब पौने तीन लाख का नुकसान हुआ है.
दरअसल, बाथु में लोविंकेयर उद्योग के सामने एक निजी क्रशर को जाने वाले रास्ते के ऊपर गुजरने वाली 11,000 वोल्टेज के एचटी तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से टूट गई. जिसके चलते रात 11 बजे से लेकर 6 बजे तक करंट से गुजरती तारे सड़क पर ही पड़ी रही. किसी ने भी इसकी सूचना बिजली विभाग को नहीं दी. मौके पर मौजूद गाड़ियों के चालक और परिचालकों ने जमीन पर गिरी तार की निगरानी की और उस तरफ किसी को आने-जाने नहीं दिया.
बता दें कि सुबह करीब 6 बजे एक व्यक्ति ने बिजली विभाग के जेई को तार गिरे होने की सूचना दी. जिसके बाद बिजली विभाग के एसडीओ दिनेश चौधरी और जेई प्रदीप मौके पर पहुंच कर चौकी टाहलीवाल की पुलिस को भी इसकी जानकारी दी. वहीं, एचटी तार टूटने को लेकर क्रशर वाले एक दूसरे पर इल्जाम लगा रहे हैं. हालांकि यह रास्ता एक ही क्रशर को जाता है और इसी क्रशर की मशीन जेसीबी से गाड़ी में मिट्टी भर रही थी.
बिजली विभाग के एसडीओ दिनेश चौधरी कहना है कि 11,000 वोल्टेज की एचटी तार रात्रि को टूट गई थी, जिसका सुबह करीब 6 बजे पता चला. उन्होंने बताया कि जेई ने परमिट लेकर बिजली बंद करवाई और करीब तीन घंटे तक बिजली कर्मियों ने मेहनत कर तारों को दुरुस्त किया. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग को इससे करीब 2 लाख 74 हजार 470 रुपये का नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें: Una News: ऊना में सरकारी एंबुलेंस में मिली अवैध शराब, ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज