ETV Bharat / state

Una news: बाथु में रात भर सड़क पर पड़ रही करंट से गुजरती 11,000 वोल्टेज की तार, ऐसे टली अनहोनी - 11 000 volt high tension wire fell in Bathu

ऊना जिले के बाथु गांव में 11000 वोल्टेज के एचटी तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से टूट गई. वहीं, रात भर सड़क पर करंट से गुजरती तारें पड़ रही. एक गाड़ी चालक ने रात भर निगरानी कर बड़ी अनहोनी होने से क्षेत्र के लोगों को बचाया. बताया जा रहा है कि बिजली विभाग का पौने तीन लाख रुपये का इससे नुकसान हुआ है. पढ़ें पूरी खबर.. (11000 volt high tension wire fell in Una)

11 000 volt high tension wire fell in Bathu
ऊना के बाथु गांव में गिरा 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 1, 2023, 6:10 PM IST

ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हरोली विधानसभा क्षेत्र के बाथु गांव में स्थित लोविंकेयर उद्योग के सामने निजी क्रशर को जाने वाले मार्ग से गुजरती 11 हजार वोल्टेज की एचटी तार टूट कर गिर गई. करंट से गुजरती तार पूरी रात सड़क पर ही पड़ी रही, लेकिन किसी ने बिजली विभाग को शिकायत नहीं की. वहीं, इस रास्ते से गुजरने वाले वाहन चालकों ने पूरी रात तार की निगरानी करते हुए किसी को गुजरने नहीं दिया. बुधवार को बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा मौके पर पहुंचकर तारों को दुरुस्त किया गया. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. बताया जा रहा है कि इस घटना में बिजली विभाग का करीब पौने तीन लाख का नुकसान हुआ है.

दरअसल, बाथु में लोविंकेयर उद्योग के सामने एक निजी क्रशर को जाने वाले रास्ते के ऊपर गुजरने वाली 11,000 वोल्टेज के एचटी तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से टूट गई. जिसके चलते रात 11 बजे से लेकर 6 बजे तक करंट से गुजरती तारे सड़क पर ही पड़ी रही. किसी ने भी इसकी सूचना बिजली विभाग को नहीं दी. मौके पर मौजूद गाड़ियों के चालक और परिचालकों ने जमीन पर गिरी तार की निगरानी की और उस तरफ किसी को आने-जाने नहीं दिया.

बता दें कि सुबह करीब 6 बजे एक व्यक्ति ने बिजली विभाग के जेई को तार गिरे होने की सूचना दी. जिसके बाद बिजली विभाग के एसडीओ दिनेश चौधरी और जेई प्रदीप मौके पर पहुंच कर चौकी टाहलीवाल की पुलिस को भी इसकी जानकारी दी. वहीं, एचटी तार टूटने को लेकर क्रशर वाले एक दूसरे पर इल्जाम लगा रहे हैं. हालांकि यह रास्ता एक ही क्रशर को जाता है और इसी क्रशर की मशीन जेसीबी से गाड़ी में मिट्टी भर रही थी.

बिजली विभाग के एसडीओ दिनेश चौधरी कहना है कि 11,000 वोल्टेज की एचटी तार रात्रि को टूट गई थी, जिसका सुबह करीब 6 बजे पता चला. उन्होंने बताया कि जेई ने परमिट लेकर बिजली बंद करवाई और करीब तीन घंटे तक बिजली कर्मियों ने मेहनत कर तारों को दुरुस्त किया. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग को इससे करीब 2 लाख 74 हजार 470 रुपये का नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें: Una News: ऊना में सरकारी एंबुलेंस में मिली अवैध शराब, ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज

ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हरोली विधानसभा क्षेत्र के बाथु गांव में स्थित लोविंकेयर उद्योग के सामने निजी क्रशर को जाने वाले मार्ग से गुजरती 11 हजार वोल्टेज की एचटी तार टूट कर गिर गई. करंट से गुजरती तार पूरी रात सड़क पर ही पड़ी रही, लेकिन किसी ने बिजली विभाग को शिकायत नहीं की. वहीं, इस रास्ते से गुजरने वाले वाहन चालकों ने पूरी रात तार की निगरानी करते हुए किसी को गुजरने नहीं दिया. बुधवार को बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा मौके पर पहुंचकर तारों को दुरुस्त किया गया. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. बताया जा रहा है कि इस घटना में बिजली विभाग का करीब पौने तीन लाख का नुकसान हुआ है.

दरअसल, बाथु में लोविंकेयर उद्योग के सामने एक निजी क्रशर को जाने वाले रास्ते के ऊपर गुजरने वाली 11,000 वोल्टेज के एचटी तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से टूट गई. जिसके चलते रात 11 बजे से लेकर 6 बजे तक करंट से गुजरती तारे सड़क पर ही पड़ी रही. किसी ने भी इसकी सूचना बिजली विभाग को नहीं दी. मौके पर मौजूद गाड़ियों के चालक और परिचालकों ने जमीन पर गिरी तार की निगरानी की और उस तरफ किसी को आने-जाने नहीं दिया.

बता दें कि सुबह करीब 6 बजे एक व्यक्ति ने बिजली विभाग के जेई को तार गिरे होने की सूचना दी. जिसके बाद बिजली विभाग के एसडीओ दिनेश चौधरी और जेई प्रदीप मौके पर पहुंच कर चौकी टाहलीवाल की पुलिस को भी इसकी जानकारी दी. वहीं, एचटी तार टूटने को लेकर क्रशर वाले एक दूसरे पर इल्जाम लगा रहे हैं. हालांकि यह रास्ता एक ही क्रशर को जाता है और इसी क्रशर की मशीन जेसीबी से गाड़ी में मिट्टी भर रही थी.

बिजली विभाग के एसडीओ दिनेश चौधरी कहना है कि 11,000 वोल्टेज की एचटी तार रात्रि को टूट गई थी, जिसका सुबह करीब 6 बजे पता चला. उन्होंने बताया कि जेई ने परमिट लेकर बिजली बंद करवाई और करीब तीन घंटे तक बिजली कर्मियों ने मेहनत कर तारों को दुरुस्त किया. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग को इससे करीब 2 लाख 74 हजार 470 रुपये का नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें: Una News: ऊना में सरकारी एंबुलेंस में मिली अवैध शराब, ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.