सोलन: जिला सोलन के बद्दी में लोदीमाजरा में स्थित जिंदल प्लास्टिक उद्योग में आग लग गई. सूचना मिलने पर ग्रामीणों दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए. वहीं, आग लगने से एक करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार लोदीमाजरा में स्थित जिंदल प्लास्टिक उद्योग में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि उद्योग पूरी तरह जलकर खाक हो गया. जिंदल प्लास्टिक उद्योग में लगी आग ने साथ लगते सूर्या एनवायरों उद्योग को भी अपनी चपेट में ले लिया. वहीं उद्योग कर्मियों और ग्रामीणों ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही दमकल केंद्र बद्दी, नालागढ़ समेत स्थानीय उद्योगों से 6 फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए. वहीं, आगजनी से मशीनरी और भवन को नुकसान पहुंचा है.
दमकल अधिकारी नालागढ़ वीर सहाय कौंडल ने बताया कि आगजनी से करीब एक करोड़ के नुकसान का अनुमान है. दमकल कर्मियों ने 6 फायर टेडरों की मदद से 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और आसपास के आधा दर्जन उद्योगों को जलने से बचा लिया. उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने भी इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है.