सोलन: फल एवं सब्जी मंडी सोलन में अब बिना थर्मल स्कैनिंग के किसी भी व्यक्ति की एंट्री नहीं होगी. मंडी समिति की ओर से तीन थर्मल स्कैनर खरीदे गए हैं. इन थर्मल स्कैनर का एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन बदलेव भंडारी से शुभारंभ किया.
बता दें की सब्जी मंडी होने के कारण सुबह से मंडी में लोगों की आवाजाही बढ़ जाती है, जिस कारण मंडी में लोगों का हजूम लगा रहता है. दो दिन पहले भी लोगों का हजूम सब्जी मंडी सोलन में देखने को मिला था जहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे थे, जिस पर ईटीवी भारत ने सवाल भी उठाए थे.
इस पर मंडी समिति के सचिव ने कहा कि यदि दोबारा आढ़तियों द्वारा ऐसी लापरवाही बरती जाती है तो इनका लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है. ईटीवी भारत में प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए खुद हिमाचल प्रदेश एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड के चैयरमैन बलदेव भंडारी ने खुद सोलन सब्जी मंडी आकर मौके का जायजा लिया और वहां पर अनियमिताओं को जानकर उसपर कड़ी कार्रवाई की.
थर्मल स्कैनर का प्रयोग शुक्रवार सुबह से आरंभ हो गया है. इसके लिए बकायदा एक डायरी लगाई गई है. इस पर प्रत्येक व्यक्ति का नाम लिखा जाएगा, चाहे वह आढ़ती हो या किसान बागबान साथ ही हरेक का तापमान भी नोट किया जाएगा. यदि इस दौरान कोई संदिग्ध लगता है तो उसकी सूचना जिला प्रशासन को दी जाएगी और उसे मंडी परिसर में एंट्री नहीं दी जाएगी.
इस दौरान बलदेव भंडारी ने सब्जी मंडी का निरीक्षण भी किया और लगातार उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां व अन्य मुद्दों पर एक बैठक भी की. उन्होंने हिदायद दी कि मंडी परिसर पर कोविड-19 के खतरे को देखते हुए सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना आवश्यक है. उन्होंने मंडी समिति को यह भी निर्देश दिए कि यदि आवश्यक हुआ तो सुबह लगने वाली सब्जी मंडी को अस्थायी सेब मंडी परिसर में शिफ्ट किया जा सकता है.
बलदेव भंडारी ने कहा कि प्रदेश सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है कि किसानों की सब्जियां मंडियों तक पहुंचे, लेकिन लोग मंडियों में आकर प्रशासन द्वारा बनाये गए नियमों की अवहेलना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसी के चलते सोलन सब्जी मंडी में अब थर्मल स्कैनिंग प्रकिया शुरू की गई है.
बलदेव भंडारी ने कहा कि अगर किसी किसान बागवान या आढ़ती के तापमान में कोई बदलाव नजर आता है तो उसे स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा जायेगा और मंडी परिसर में उसे प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि हमारी जागरूकता ही कोरोना से लड़ाई में हमारा हथियार है,उन्होंने कहा कि जब भी मंडी में प्रवेश करें तो मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिनग का पालन करें.
ये भी पढ़ें- होम क्वारंटाइन परिवारों को घरों तक पहुंचाया जा रहा जरूरी सामान, हेल्पलाइन नंबर जारी