सोलन: एटक का 19वां दो दिवसीय राज्य सम्मेलन सम्पन्न हो गया. दरअसल, सोमवार को सोलन में एटक का राज्यस्तरीय अधिवेशन का दूसरा दिन था, जिसमें विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा हुई, प्रदेश भर से आए लोगों ने इस अधिवेशन में अपनी बात को रखा और इस दौरान एक रिपोर्ट भी इसको लेकर सभी सदस्यों के साथ सांझा की गई. वहीं, कर्मचारियों और मजदूर वर्गों से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर इस दौरान कई प्रस्ताव पारित किए गए. इस दौरान एटक के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश भारद्वाज ने कहा कि देश मे 44 श्रम कानूनों को खत्म करके आज 4 श्रम संहिताएं लाई गई है, जिसका एटक मजदूर और कर्मचारी वर्ग के हक को खत्म होते हुए देखते हुए विरोध करती है.
दरअसल, एटक (All India Trade Union Congress) का सोलन में दो दिवसीय अधिवेशन चल रहा है, जिसका आज अंतिम दिन है, इस अधिवेशन में विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा हुई है. वहीं, प्रदेशाध्यक्ष जगदीश भारद्वाज ने कहा कि आज कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए मजदूर और श्रमिक वर्ग का शोषण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज विभिन्न प्रस्ताव भी मजदूर और श्रमिक वर्गों को ध्यान में रखते हुए सर्वसम्मति से पारित किए गए. उसके बाद यह प्रस्ताव सरकार को भेजे जाएंगे, अगर सरकार इन प्रस्तावों को स्वीकार करती है तो सरकार का स्वागत है. वरना सरकार के खिलाफ एटक आंदोलन करने के लिए भी पूरी तरह तैयार है.
8वीं बार जगदीश भारद्वाज को मिली एटक प्रदेश अध्यक्ष की कमान: अधिवेशन के दौरान सोमवार को सोलन में एटक के चुनाव भी हुए, जिसमें 8वीं बार जगदीश भारद्वाज को अध्यक्ष चुना गया. वहीं, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट लेखराम वर्मा, वाइस प्रेसिडेंट डी आर भारद्वाज ( चंबा ), ओमप्रकाश ( कुल्लू ) केवल दास ( ऊना), जनरल सेकेट्री देवकीनन्दन चौहान, एडिशनल जनरल सेकेट्री नानक शांडिल, डिप्टी जनरल सेकेट्री सतीश शर्मा , सेकेट्री - अतुल भारद्वाज, हेमराज, नरेश घई, जोगी राम और कोषाध्यक्ष अनूप पराशर को चुना गया. वहीं, 32 यूनियन के प्रधान सचिव राज्य कार्यकारिणी के सदस्य बनेंगे.