सोलन: सोलन शहर में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर भागने वालों व नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों की अब खैर नहीं है. इसके लिए जिला पुलिस द्वारा शहर के मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं. सीसीटीवी का फोकस पूरी तरह से वाहनों के नंबर प्लेट पर किया गया है.
बता दें कि अभी तक पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे शहर के सिटी चौकी व ओल्ड डीसी ऑफिस चौक पर लगाए गए हैं. इन कैमरों के माध्यम से शहर में आ रही हर गाड़ी पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. वहीं, अप्पर बाजार में अप्पर बाजार एसोसिएशन ने सीसीटीवी लगाए हैं. एसोसिएशन द्वारा 16 सीसीटीवी कैमरे विभिन्न जगहों पर लगवा दिए गए हैं, जबकि जल्द दो ओर कैमरे एसोसिएशन लगाने वाली है.
ये भी पढे़ं-स्कूल बस और जीप में हुई जोरदार टक्कर, कई छात्र हुए घायल
बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में अन्य जगहों पर भी कैमरे स्थापित किए जाएंगे और इनका कंट्रोल भी पुलिस के हाथ मे रहेगा. इससे न केवल शरारती तत्वों पर लगाम लगेगी बल्कि लोग भी सुरक्षित रहेंगे. खास बात ये है कि ये सीसीटीवी ऑनलाइन माध्यम से काम करेंगे, जिससे पुलिस को पल-पल की रिपोर्ट रहेगी. ये कैमरे नाइट विजन में भी काम करेंगे.
एसपी सोलन डॉ. शिव कुमार शर्मा ने बताया कि इन कैमरों पर पुलिस कहीं से भी नजर रख सकती है. खासकर शूलिणी मेले में शरारती तत्वों पर पुलिस इन कैमरों की मदद से नजर रख पाएगी. उन्होंने कहा कि जल्द मालरोड पर लगे कैमरे भी ठीक करवा दिए जाएंगे.
ये भी पढे़ं-मंडी-पठानकोट NH पर कार और जीप में भिड़ंत, 6 लोग घायल