सोलन: हिमाचल प्रदेश में इस साल हुई बारिश ने आपदा का कहर हिमाचल प्रदेश में लाया है. जिस कारण करोड़ों रुपये का नुकसान हिमाचल प्रदेश में अभी तक हो चुका है. बात जिला सोलन की करें तो जिला सोलन में भी अभी तक 625 करोड़ 69 लाख 99 हजार 397 रुपये का नुकसान आंका गया है. इसको लेकर जिला प्रशासन भी कार्य कर रहा है. वहीं, जिले में अभी तक 1748 भवन ऐसे हैं जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं जिनमें से 1200 घर हैं और बाकी गौशालाएं हैं. जिन लोगों के घर इस आपदा से प्रभावित हुए हैं उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नए घर बनाने के लिए राहत राशि दी जा रही है.
वहीं, जिला प्रशासन ने जुलाई माह में आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हुए भवनों की सूची तैयार की थी, जिसमें से 680 घरों के सेंक्शन के लिए भेजा गया था, लेकिन 180 परिवार ऐसे थे जिन्होंने यह योजना का लाभ लेने से मना कर दिया था. वे लोग चाहते हैं कि उनके पुराने घर की मरम्मत की जाए, लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो प्रक्रिया है उसके अधीन ही राहत राशि पहुंचाई जा सकती है. उसके बाद 100 परिवार ऐसे भी थे जो इस योजना के तहत नॉर्म्स को पूरे नहीं करते थे ऐसे में अब 383 घरों की सेंक्शन विभाग ने राहत राशि के लिए भेजी थी जिसमें से 350 घरों की पिछले कल 24 सितंबर तक सेंक्शन दे दी जा चुकी है. वहीं, बाकी घरों के लिए भी कार्रवाई चल रही है.
एडीसी सोलन अजय यादव ने कहा कि जुलाई महीने में हुई बारिश के कारण जिले में अधिकतर नुकसान देखने को मिला है. ऐसे में प्रशासन द्वारा इसकी रिपोर्ट तैयार की गई थी. जिसमें उन्हें 383 घरों की सेंक्शन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिली है. जिनमें से 350 घरों की सेंक्शन दे दी जा चुकी है. वहीं, अगस्त महीने की रिपोर्ट को भी भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नया घर बनाने के लिए सहायता राशि 1,30,000 रुपये दी जाती है. ऐसे में इसके तहत जिले में कार्य किया जा रहा है. वहीं, अगस्त माह की रिपोर्ट भी विभाग तैयार कर रहा है. जिसके बाद इस रिपोर्ट को भी सेंक्शन के लिए भेजा जाएगा.
बता दें कि जिला सोलन के बद्दी नालागढ़ क्षेत्र में भूमि के धंस जाने के कारण यहां पर करीब 400 से ज्यादा घरों को नुकसान अगस्त माह में हुई बारिश के कारण पहुंचा है. वहीं, सोलन शहर के साथ लगते शामती, कसौली के सिहारड़ी, सुजी गांव में भी इसी तरह के हालात बने हुए हैं. फिलहाल प्रशासन प्रभावित परिवारों को सहायता राशि पहुंचने के लिए कार्य कर रहा है. वहीं, इसके लिए रिपोर्ट तैयार की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Kullu Fire Incident: मोहिनी पंचायत में 2 मंजिला मकान जलकर राख, करीब 30 लाख रुपये का नुकसान