ETV Bharat / state

कुमारहट्टी हादसा: खनन और एनएचएआई एक्सपर्ट टीम करेगी जांच

author img

By

Published : Jul 18, 2019, 3:36 PM IST

कुमारहट्टी में असम राइफल्स के 13 जवान और एक महिला की जान लेने वाली इमारत की न्यायिक जांच में अब नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया और खनन विभाग (माइनिंग) के विशेषज्ञ भी जुड़ गए हैं.

खनन और एनएचएआई एक्सपर्ट टीम करेगी जांच

सोलन: कुमारहट्टी में असम राइफल्स के 13 जवान और एक महिला की जान लेने वाली इमारत की न्यायिक जांच में अब नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया और खनन विभाग (माइनिंग) के विशेषज्ञ भी जुड़ गए हैं. खनन विभाग यहां सालों पहले बंद हो चुकी रेत की खान का अध्ययन करेगा जबकि एनएचएआई कुमारहट्टी-नाहन मार्ग बनने के दौरान निकले मलबे को सड़क के नीचे फेंकने की जांच करेगा.

solan kumharhtii accident
खनन और एनएचएआई एक्सपर्ट टीम करेगी जांच

खनन विभाग के विशेषज्ञ मिट्टी खोदकर उसमें पाए जाने वाले कणों के आधार पर यह तय करेंगे की रेत की खान से निकले मलबे का कितना असर दुर्घटनास्थल व आसपास की जमीन पर है. एनएचएआई के विशेषज्ञ नाहन मार्ग के नीचे की जमीन की पकड़ का अध्ययन करेंगे. भूगर्भ वैज्ञानिक भी जमीन से मिट्टी के सैंपल लेंगे, जिनकी जांच से जमीन के भविष्य की संभावनाओं को तलाशा जाएगा.

solan kumharhtii accident
खनन और एनएचएआई एक्सपर्ट टीम करेगी जांच

ये भी पढ़े: स्वीट्स शॉप में सिलेंडर में लगी आग, ट्रैफिक कर्मी ने सूझबूझ से पाया काबू

न्यायिक जांच अधिकारी एसडीएम रोहित राठौर ने टीम में खनन, एनएचएआई और भूगर्भ वैज्ञानिकों के साथ लोक निर्माण विभाग, तहसीलदार, पर्यटन विभाग, बिजली बोर्ड, आईपीएच व पुलिस विभाग के अधिकारियों को शामिल किया है. जांच आगामी 13 दिन में पूरी होनी है.

solan kumharhtii accident
खनन और एनएचएआई एक्सपर्ट टीम करेगी जांच

सोलन: कुमारहट्टी में असम राइफल्स के 13 जवान और एक महिला की जान लेने वाली इमारत की न्यायिक जांच में अब नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया और खनन विभाग (माइनिंग) के विशेषज्ञ भी जुड़ गए हैं. खनन विभाग यहां सालों पहले बंद हो चुकी रेत की खान का अध्ययन करेगा जबकि एनएचएआई कुमारहट्टी-नाहन मार्ग बनने के दौरान निकले मलबे को सड़क के नीचे फेंकने की जांच करेगा.

solan kumharhtii accident
खनन और एनएचएआई एक्सपर्ट टीम करेगी जांच

खनन विभाग के विशेषज्ञ मिट्टी खोदकर उसमें पाए जाने वाले कणों के आधार पर यह तय करेंगे की रेत की खान से निकले मलबे का कितना असर दुर्घटनास्थल व आसपास की जमीन पर है. एनएचएआई के विशेषज्ञ नाहन मार्ग के नीचे की जमीन की पकड़ का अध्ययन करेंगे. भूगर्भ वैज्ञानिक भी जमीन से मिट्टी के सैंपल लेंगे, जिनकी जांच से जमीन के भविष्य की संभावनाओं को तलाशा जाएगा.

solan kumharhtii accident
खनन और एनएचएआई एक्सपर्ट टीम करेगी जांच

ये भी पढ़े: स्वीट्स शॉप में सिलेंडर में लगी आग, ट्रैफिक कर्मी ने सूझबूझ से पाया काबू

न्यायिक जांच अधिकारी एसडीएम रोहित राठौर ने टीम में खनन, एनएचएआई और भूगर्भ वैज्ञानिकों के साथ लोक निर्माण विभाग, तहसीलदार, पर्यटन विभाग, बिजली बोर्ड, आईपीएच व पुलिस विभाग के अधिकारियों को शामिल किया है. जांच आगामी 13 दिन में पूरी होनी है.

solan kumharhtii accident
खनन और एनएचएआई एक्सपर्ट टीम करेगी जांच
Intro:खनन और एनएचएआई विशेषज्ञ भी करेंगे कुम्हारहट्टी हादसे में जांच

कुमारहट्टी में असम राइफल के 13 जवानों और एक महिला की जान लेने वाली इमारत की न्यायिक जांच में अब नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया और खनन विभाग (माइनिंग) के विशेषज्ञ भी जुड़ गए हैं।
विज्ञापन

खनन विभाग यहां सालों पहले बंद हो चुकी रेत की खान का अध्ययन करेगा जबकि एनएचएआई कुमारहट्टी-नाहन मार्ग बनने के दौरान निकले मलबे को सड़क के नीचे फेंकने की जांच करेगा।
दुर्घटनास्थल के पास सालों पहले रेत की खान होने का खुलासा सबसे पहले अमर उजाला ने किया था। इसका बारीकी से अध्ययन करने के लिए अब न्यायिक जांच में खनन विभाग की मदद ली जा रही है।

Body:खनन विभाग के विशेषज्ञ मिट्टी खोदकर उसमें पाए जाने वाले कणों के आधार पर यह तय करेंगे कि रेत की खान से निकले मलबे का कितना असर दुर्घटनास्थल व आसपास की जमीन पर है।
एनएचएआई के विशेषज्ञ नाहन मार्ग के नीचे की जमीन की पकड़ का अध्ययन करेंगे। जिस समय कुमारहट्टी-नाहन मार्ग का निर्माण हुआ उस दौरान भारी संख्या में मलबा सड़क के नीचे की तरफ गिराया गया होगा।
उस मलबे का असर भी इस जमीन पर तलाशा जाएगा। न्यायिक जांच में तीसरा सबसे बड़ा कदम भूगर्भ वैज्ञानिक को जोड़कर उठाया गया है। भूगर्भ वैज्ञानिक भी जमीन से मिट्टी के सैंपल लेंगे, जिनकी जांच से जमीन के भविष्य की संभावनाओं को तलाशा जाएगा।
Conclusion:जांच अब आगामी 13 दिन में पूरी होनी है। न्यायिक जांच अधिकारी एसडीएम रोहित राठौर ने टीम में खनन, एनएचएआई और भूगर्भ वैज्ञानिकों के साथ लोक निर्माण विभाग, तहसीलदार, पर्यटन विभाग, बिजली बोर्ड, आईपीएच व पुलिस विभाग के अधिकारियों को शामिल किया है।

File Photo:-kumharhatii accident
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.