सोलन: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के चुनाव नतीजे सभी के सामने आ चुके हैं. सोलन में 5 सीटों पर कांग्रेस ने 4 सीटों पर कब्जा कर लिया है. तो वहीं, दूसरी तरफ एक निर्दलीय ने भी इन चुनावों में एक जिले से जीत हासिल की है. वहीं, दूसरी तरफ भाजपा का पहली बार सोलन जिले में सूपड़ा साफ हुआ है. बात सोलन विधानसभा क्षेत्र के करते हैं तो यहां पर एक बार फिर ससुर दामाद आमने-सामने थे जिसमें धनीराम शांडिल ने 3858 मतों से जीत हासिल की है. (Solan District Election Result 2022) (Himachal Assembly Election Result 2022
जिला सोलन की विधानसभा सीटों के नाम | |
1. | अर्की विधानसभा सीट |
2. | नालागढ़ विधानसभा सीट |
3. | दून विधानसभा सीट |
4. | सोलन विधानसभा सीट |
5. | कसौली विधानसभा सीट |
अर्की विधानसभा सीट: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में इस बार अर्की विधानसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबला रहा. अर्की विधानसभा क्षेत्र में संजय अवस्थी ने उपचुनाव की तरह ही अपनी जीत को बरकरार रखा और उन्हें 30897 मत मिले. वहीं दूसरी तरफ निर्दलीय राजेंद्र ठाकुर दूसरे नंबर पर रहे जिन्हें 26,075 मत मिले. वहीं अर्की विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के गोविंदराम शर्मा तीसरे नंबर पर रहे और उन्हें 13444 मत मिले. यहां पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जीत राम शर्मा को 316, राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के जय सिंह को 1747 मत मिले. वहीं एक अन्य निर्दलीय कमलेश को 306 मत मिले.इस सीट पर कुल 7 उम्मीदवार चुनावी रण में थे. (Arki Assembly Elections 2022) (Votes counting in Solan) (Solan District Result) (Himachal Pradesh poll result) (Himachal Pradesh elections Exit Polls)
नालागढ़ विधानसभा सीट: नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय के एल ठाकुर को 33427 मत मिले, कांग्रेस के हरदीप सिंह बाबा को 20163 भाजपा के लखविंदर सिंह राणा को 17273, बहुजन समाज पार्टी के पारस भैंस को 555, स्वाभिमान पार्टी के किशोरीलाल को 305,राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के जगदीश चंद्र को 1146, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी धर्मपाल चौहान को 1108,आजाद प्रत्याशी जगपाल सिंह राणा को 534 वहीं नोटा पर 590 मत मिले यहां पर निर्दलीय के ठाकुर ने 13264 मतों के अंतर से जीत हासिल किए. 2017 में कांग्रेस के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हरदीप बावा को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया था. वहीं, कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए लखविंदर सिंह राणा को भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा था. 2017 में लखविंदर सिंह राणा ने जीत दर्ज की थी, लेकिन उस समय वे कांग्रेस में थे. इस सीट पर कुल 8 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. (Nalagarh Vidhansabha Seat) (Votes counting in Nalagarh)
दून विधानसभा सीट: दून विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के राम कुमार को 32038 मत मिले, भाजपा के परमजीत सिंह पम्मी को 25,227, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी स्वर्ण सिंह सैनी को 659 बहुजन समाज पार्टी के नागेंद्र चंद को 276, राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के बलवंत सिंह को 1425, आजाद उम्मीदवार देशराज को 1895, वहीं नोटा पर 224 मत मिले. दून विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के राम कुमार ने 6811 से विजय हासिल की. इस सीट पर कुल 6 उम्मीदवार चुवानी मैदान में है. (Doon Assembly Seat) (Votes counting in Doon)
सोलन सदर सीट: सोलन सदर सीट पर ससुर और दामाद के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ. यहां से कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शांडिल को 30,089, भाजपा प्रत्याशी राजेश कश्यप को 26,231,आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी अंजू राठौर को 1108 बहुजन समाज पार्टी के राजेंद्र को 323 तथा नोटा को 634 मत मिले,सोलन सदर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शांडिल ने अपने दामाद भाजपा के प्रत्याशी राजेश कश्यप को 3858 मतों से हराया. 2017 की तरह एक बार फिर ससुर और दामाद के बीच टक्कर का मुकाबला रहा. इस सीट पर कुल 4 उम्मीदवार चुनावी रण में थे.
कसौली विधानसभा सीट: कसौली विधानसभा सीट पर आज तक हैट्रिक दो विधायक लगा चुके हैं, लेकिन जीत का चौका नहीं लगा पाए. कसौली विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल को 6768 मतों से हार मिली है. यहां पर कांग्रेस के विनोद सुल्तानपुरी ने 28,200 मत हासिल किए. भाजपा के राजीव सैजल ने 21432, बहुजन समाज पार्टी के रामरतन 117, हिमाचल जनक्रांति पार्टी के राजेंद्र ने 211, आम आदमी पार्टी के हरमेल सिंह ने 1809, आजाद प्रत्याशी ओमप्रकाश ने 331 राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के राजीव कौंडल 1677 वहीं नोटा को 348 मत मिले. इस सीट पर कुल 7 उम्मीदवार थे. (Himachal Assembly Elections 2022) (kasauli assembly seat political equation)
ये भी पढ़ें: ज्योतिष के 'एग्जिट पोल' में भी हिमाचल-गुजरात में बीजेपी सरकार, उत्तराखंड के ज्योतिषी का दावा