सोलनः जिला भाजपा मंडल ने राहुल गांधी के खिलाफ शनिवार को पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप की अध्यक्षता में डीसी सोलन के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. भाजपा ने ज्ञापन में राहुल गांधी पर आरोप लगाया की 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने पीएम मोदी के खिलाफ ''चौकीदार ही चोर है'' का नारा देकर भारत की 130 करोड़ जनता को गुमराह किया है.
पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप ने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना की है. उससे साफ जाहिर होता है कि राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को नहीं मानते हैं. राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट बार-बार माफी मांगने के लिए कहता रहा, लेकिन वह आदेशों को दरकिनार कर देते हैं. सुप्रीम कोर्ट के कहने पर राहुल गांधी कभी आधी तो कभी पौनी माफी मांगते नजर आए, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद अब उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ है.
वीरेंद्र कश्यप ने कहा कि राहुल गांधी ने राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करते हुए देश की जनता को भी गुमराह किया. 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने देश की समस्त जनता के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट को भी गुमराह किया है. उसी दिशा में आज डीसी सोलन के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञाप लिखकर राहुल गांधी को समस्त जनता से माफी मांगने के लिए कहा गया है.