सोलन: भाषा व संस्कृति विभाग ने गुरुवार को सोलन में कवि संगोष्ठी का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य समाज में फैल रही नशे की कुरीतियों के प्रति लोगों को जागरूक करना है.संगोष्ठी में आए विभिन्न कवियों ने कविता और शायरी के माध्यम से समाज में फैले नशे रूपी जाल के बारे में अपने विचार रखे. संगोष्ठी में 30 के करीब कवि और कलाकारों ने भाग लिया.
कवियों ने कविताओं के माध्यम से युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि इस नशे रूपी जंजाल को छोड़कर अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करें ताकि आने वाली पीढ़ियों को अपनी संस्कृति से अवगत करवाया जा सके.
ये भी पढ़ें: पुलिस लापता युवक को ढूंढने की कर रही है पूरी कोशिश: CM जयराम ठाकुर