कसौली/सोलन: बुधवार को कसौली विधानसभा क्षेत्र के धर्मपुर में राजस्थान कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ने कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के पक्ष में प्रचार किया. इस दौरान सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को प्रदेश में बार-बार क्यों बुलाने की नौबत पड़ रही है. उन्होंने कहा कि जो लोग आधे दाम में उपकर्ण बेच रहे हैं, अब उनकी नजरें प्रदेश में पड़ी हुई है. किसानों को भाजपा सरकार ने परेशान किया हुआ है. इस कारण अब प्रदेश में जनता बदलाव की ओर बढ़ रही और कसौली में 8500 से अधिक वोट से कांग्रेस का प्रत्याशी जितने वाला है. (Congress Candidate Vinod Sultanpuri) (Sachin Pilot rally in Kasauli)
वहीं, विनोद सुल्तानपुरी ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि जो लोग कसौली के अस्पताल में चिकित्सक नहीं ला पाए वे प्रदेश में क्या विकास करवाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा ने अपने कार्यकाल में प्रदेश में अच्छे कार्य किए होते तो प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को बार-बार हिमाचल के चक्कर न काटने पड़ते, लेकिन लोग भाजपा से काफी नाराज हो चुके हैं और प्रदेश में बदलाव चाहते हैं. दुकानदार, उद्योगपति समेत हरेक वर्ग भाजपा की नीतियों से परेशान है. वहीं, पार्टी में भी कई लोग नाराज हैं जो खुद चाह रहे हैं कि प्रदेश में बीजेपी हारनी चाहिए. हालत यह है कि बागी हुए लोगों से प्रधानमंत्री खुद बात कर उन्हें मनाने का प्रयास कर रहे हैं. (Himachal Assembly Election 2022) ((Sachin Pilot on bjp) (Vinod Sultanpuri on bjp))
ये भी पढ़ें: हिमाचल में इस बार नहीं बदलेगा कोई रिवाज: प्रताप सिंह बाजवा