ETV Bharat / state

'गैर कनूनी तरीके से भारत की मंडियों के आढ़ती ईरान से मंगवा रहे कीवी, हिमाचल के उत्पादन पर पड़ रहा असर, उठाना पड़ रहा नुकसान' - सोलन में कीवी उत्पादकों की प्रेस वार्ता

सोलन में कीवी ग्रोवर्स प्रेस वार्ता कर आरोप लगाया कि सरकार ने ईरान की कीवी के आयात पर बैन लगाया है. इसके बावजूद प्रतिबंधित कीवी अवैध तरीके से भारत पहुंच रही है. वहीं, ईरान की कीवी भारत आने से हिमाचल प्रदेश के कीवी उत्पादकों को नुकसान हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर... (Kiwi Growers Press Conference In Solan)

Press Conference of Kiwi Growers in Solan
सोलन में कीवी ग्रोवर्स की प्रेस वार्ता.
author img

By

Published : Aug 13, 2023, 3:47 PM IST

सोलन में कीवी ग्रोवर्स की प्रेस वार्ता.

सोलन: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर कीवी उत्पादकों ने आरोप लगाया है कि भारत की बड़ी मंडियों में आढ़ती अवैध तरीके से ईरान की कीवी को मंगवा रहे हैं जिससे हिमाचल के कीवी उत्पादन को नुकसान उठाना पड़ रहा है. रविवार को सोलन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कीवी ग्रोवर्स ने सरकार से मांग की है कि इस अवैध आयात पर रोक लगाई जाए. साथ ही ऐसे काम में संलिप्त लोगों पर जुर्माना भी लगाया जाए.

मीडिया से बातचीत में कीवी उत्पादक प्रकाश राणा ने कहा कि सरकार ने ईरान की कीवी के आयात पर बैन लगाया है. इसके बावजूद प्रतिबंधित कीवी अवैध तरीके से भारत पहुंच रही है. जिससे हिमाचल सहित देश के कीवी ग्रोवर्स को इसके बेहतर दाम नहीं मिल पा रहे हैं. यह कीवी ईरान से वाया हांगकांग शिपिंग के माध्यम से भारत लाई जा रही है. वह भी लोगों की सेहत के लिए फायदेमंद नहीं है. उन्होंने बताया कि हिमाचल में करीब 500 टन से ज्यादा कीवी का उत्पादन हो रहा है, लेकिन कीवी के सही दाम न मिल पाने के कारण इन दिनों किसान परेशान हैं. उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि जल्द से जल्द ईरान की प्रतिबंधित कीवी को भारत आने से रोका जाए ताकि देश और हिमाचल के किसानों को बेहतर दाम मिल सके.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश एक पहाड़ी राज्य है और नई दिल्ली से बहुत दूर है. ऐसे में यहां के किसान सड़क संपर्क की कमी के कारण लागत के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार कीवी को बढ़ावा देने के लिए अपने किसानों को सब्सिडी में हजारों करोड़ रुपए खर्च कर रहे हैं, लेकिन ईरानी कीवी अवैध तौर पर भारतीय कीवी को नुकसान पहुंचा रहा है.

ये भी पढ़ें- Heavy Rain In Shimla: भारी बारिश से शिमला में तबाही, जगह-जगह लैंडस्लाइड, पुलिस बैरक पर गिरा पेड़, सड़कें बंद होने से यातायात प्रभावित

सोलन में कीवी ग्रोवर्स की प्रेस वार्ता.

सोलन: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर कीवी उत्पादकों ने आरोप लगाया है कि भारत की बड़ी मंडियों में आढ़ती अवैध तरीके से ईरान की कीवी को मंगवा रहे हैं जिससे हिमाचल के कीवी उत्पादन को नुकसान उठाना पड़ रहा है. रविवार को सोलन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कीवी ग्रोवर्स ने सरकार से मांग की है कि इस अवैध आयात पर रोक लगाई जाए. साथ ही ऐसे काम में संलिप्त लोगों पर जुर्माना भी लगाया जाए.

मीडिया से बातचीत में कीवी उत्पादक प्रकाश राणा ने कहा कि सरकार ने ईरान की कीवी के आयात पर बैन लगाया है. इसके बावजूद प्रतिबंधित कीवी अवैध तरीके से भारत पहुंच रही है. जिससे हिमाचल सहित देश के कीवी ग्रोवर्स को इसके बेहतर दाम नहीं मिल पा रहे हैं. यह कीवी ईरान से वाया हांगकांग शिपिंग के माध्यम से भारत लाई जा रही है. वह भी लोगों की सेहत के लिए फायदेमंद नहीं है. उन्होंने बताया कि हिमाचल में करीब 500 टन से ज्यादा कीवी का उत्पादन हो रहा है, लेकिन कीवी के सही दाम न मिल पाने के कारण इन दिनों किसान परेशान हैं. उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि जल्द से जल्द ईरान की प्रतिबंधित कीवी को भारत आने से रोका जाए ताकि देश और हिमाचल के किसानों को बेहतर दाम मिल सके.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश एक पहाड़ी राज्य है और नई दिल्ली से बहुत दूर है. ऐसे में यहां के किसान सड़क संपर्क की कमी के कारण लागत के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार कीवी को बढ़ावा देने के लिए अपने किसानों को सब्सिडी में हजारों करोड़ रुपए खर्च कर रहे हैं, लेकिन ईरानी कीवी अवैध तौर पर भारतीय कीवी को नुकसान पहुंचा रहा है.

ये भी पढ़ें- Heavy Rain In Shimla: भारी बारिश से शिमला में तबाही, जगह-जगह लैंडस्लाइड, पुलिस बैरक पर गिरा पेड़, सड़कें बंद होने से यातायात प्रभावित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.