सोलन: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सोलन में मतदान जारी है. इसी कड़ी में थर्ड जेंडर मतदाताओं ने भी मतदान किया. उन्होंने मतदाताओं से मत डालने की अपील की. सोलन जिले के अगर बात की जाए यहां विधायक चुनने के लिए 85,890 मतदाता अपने मत का प्रयोग आज करेंगे. जिले में थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 10 है. (polling in solan)
सोलन में तीन ट्रांसजेंडर ने किया मतदान: सोलन विधानसभा सीट में 3 ट्रांसजेंडर है, जिनमें से 2 ने शहर के डिग्री कॉलेज सोलन में अपने मत का प्रयोग किया. वहीं, कुछ बुजुर्गों को हाथ पकड़कर घरवाले लेकर मतदात केंद्र पहुंचे. वहीं, कुछ दिव्यांगों ने भी लोकतंत्र के महापर्व पर अपने मत का प्रयोग किया. (himachal assembly election 2022)
नशा छोड़कर मतदान करना चाहिए: ट्रांसजेंडर प्रिया महंत ने कहा कि सरकार बनाने में युवाओं को नशा छोड़कर मतदान करने के लिए सबसे पहले आगे आना चाहिए. सरकार बनाने में सभी का सहयोग जरूरी है. जब लोकतंत्र में मत का प्रयोग किया जाएगा, तभी एक बेहतर सरकार उनके सामने आएगी जो उनके लिए विकास कर सकती है.(Third gender voted in Solan )
हिमाचल में 38 थर्ड जेंडर: हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए आज प्रदेश में 38 थर्ड जेंडर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें से 10 सोलन जिले में हैं. हिमाचल में 55 लाख से अधिक मतदाता 412 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कर रहे कैद. (38 third gender in himachal)
ये भी पढ़ें : HP Election: हिमाचल में सुबह आठ बजे से मतदान जारी, VIP ने डाला वोट