ETV Bharat / state

बद्दी में सरकार के निर्देशों का उल्लघंन, वार्षिक शुल्क की मांग पर अभिभावक नाराज - प्रधानाचार्य वीपी शर्मा

बद्दी में एक निजी स्कूल के खिलाफ अभिभावकों ने हल्ला बोल दिया. अभिभावकों का कहना है कि प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनदेखा कर स्कूल प्रबंधन वार्षिक शुल्क की मांग कर रहा है. वार्षिक शुल्क न देने पर बच्चों को स्कूल से निकालने की चेतावनी दी जा रही है. अभिभावकों ने कहा कि वह एसडीएम से मिलकर स्कूल पर कार्रवाई की मांग करेंगे. वहीं स्कूल प्रिंसिपल का कहना है कि कक्षाएं वापस स्कूल में चलने से खर्चा निकालना मुश्किल हो रहा है.

Photo
फोटो
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 12:54 PM IST

बद्दी: हाउसिंग बोर्ड के एक निजी स्कूल ने फीस में इजाफा किया है. स्कूल ने 500 से 800 रुपए बढ़ाए हैं. इसके अलावा अभिभावकों से वार्षिक शुल्क की भी मांग कर रहा है. इसी के खिलाफ अभिभावकों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया.

स्कूल की ओर से अभिभावकों को चेताया गया है कि अगर वार्षिक शुल्क नहीं भरा जाता है तो बच्चों को स्कूल से निकाल दिया जाएगा. इसी से नाराज अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
अभिभावकों का आरोप है कि प्रदेश सरकार की ओर से जारी निर्देशों में स्कूलों को वार्षिक फीस न लेने के निर्देश हैं लेकिन स्कूल इन निर्देशों का उल्लंघन कर रहा है.

अभिभावकों की आंदोलन तेज करने की चेतावनी

प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों ने बताया कि कोरोना काल में पहले से ही बच्चों की फीस का प्रबंध करना मुश्किल हो गया है. वहीं अब स्कूल प्रबंधकों की ओर से ट्यूशन फीस में बढ़ोत्तरी कर दी गई है और वार्षिक शुल्क भी मांगा जा रहा है. अभिभावकों ने चेतावनी दी है कि अगर स्कूल प्रबंधन इस फैसले को वापस नहीं लेता तो आंदोलन तेज किया जाएगा.

एसडीएम से कार्रवाई की मांग करेंगे अभिभावक

अभिभावकों ने बताया कि मामले को लेकर वह एसडीएम नालागढ़ से भी मिलेंगे और उचित कार्रवाई की मांग करेंगे. वहीं स्कूल प्रबंधन की ओर से प्रधानाचार्य वीपी शर्मा ने कहा कि स्कूल पूरी तरह खुल चुका है. अब बच्चों की कक्षाएं स्कूलों में ही लग रही है. ऐसे में स्टाफ सहित दूसरे खर्चों को पूरा करना मुश्किल हो गया है. इसी वजह से फीस बढ़ाई गई है.

ये भी पढ़ें: नेरवा कॉलेज सड़क मार्ग पर 300 फुट नीचे जा गिरी कार, 4 लोगों की मौत

बद्दी: हाउसिंग बोर्ड के एक निजी स्कूल ने फीस में इजाफा किया है. स्कूल ने 500 से 800 रुपए बढ़ाए हैं. इसके अलावा अभिभावकों से वार्षिक शुल्क की भी मांग कर रहा है. इसी के खिलाफ अभिभावकों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया.

स्कूल की ओर से अभिभावकों को चेताया गया है कि अगर वार्षिक शुल्क नहीं भरा जाता है तो बच्चों को स्कूल से निकाल दिया जाएगा. इसी से नाराज अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
अभिभावकों का आरोप है कि प्रदेश सरकार की ओर से जारी निर्देशों में स्कूलों को वार्षिक फीस न लेने के निर्देश हैं लेकिन स्कूल इन निर्देशों का उल्लंघन कर रहा है.

अभिभावकों की आंदोलन तेज करने की चेतावनी

प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों ने बताया कि कोरोना काल में पहले से ही बच्चों की फीस का प्रबंध करना मुश्किल हो गया है. वहीं अब स्कूल प्रबंधकों की ओर से ट्यूशन फीस में बढ़ोत्तरी कर दी गई है और वार्षिक शुल्क भी मांगा जा रहा है. अभिभावकों ने चेतावनी दी है कि अगर स्कूल प्रबंधन इस फैसले को वापस नहीं लेता तो आंदोलन तेज किया जाएगा.

एसडीएम से कार्रवाई की मांग करेंगे अभिभावक

अभिभावकों ने बताया कि मामले को लेकर वह एसडीएम नालागढ़ से भी मिलेंगे और उचित कार्रवाई की मांग करेंगे. वहीं स्कूल प्रबंधन की ओर से प्रधानाचार्य वीपी शर्मा ने कहा कि स्कूल पूरी तरह खुल चुका है. अब बच्चों की कक्षाएं स्कूलों में ही लग रही है. ऐसे में स्टाफ सहित दूसरे खर्चों को पूरा करना मुश्किल हो गया है. इसी वजह से फीस बढ़ाई गई है.

ये भी पढ़ें: नेरवा कॉलेज सड़क मार्ग पर 300 फुट नीचे जा गिरी कार, 4 लोगों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.