सोलन: जिला मुख्यालय सोलन के साथ लगते कोठी देवरा से 20 नवंबर की शाम को घर से लापता हुए युवक महेंद्र (Missing Youth From Pati Village of solan) का शव पट्टा घाट के नजदीक सड़क के साथ लगते जंगल में मिला है. जानकारी के मुताबिक शनिवार देर शाम करीब 6 बजे गांव घट्टी के रहने वाले चंद्र दत्त ने फोन के माध्यम से सपरून पुलिस चौकी को सूचना दी कि वह पशुओं को चराने के लिए जंगल में गया था, तभी रास्ते में उसे संदिग्ध हालात में एक शव दिखाई दिया.
सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त की. जिसके बाद पुलिस ने पाया कि ये शव 20 नवंबर को कोठी देवरा गांव से लापता हुए 25 वर्षीय महेंद्र का है. पुलिस ने तुरंत इसकी जानकारी महेंद्र के भाई सुनील कुमार और चाचा कृष्ण दत्त को दी. पुलिस के मुताबिक मृतक की बॉडी पर किसी भी तरह की कोई चोट नहीं लगी है. शव के साथ ही एक कीटनाशक का खाली पाउच भी बरामद हुआ है, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. वहीं, शव का पोस्टमार्टम क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में करवाया जा रहा है.
मृतक के भाई सुनील कुमार के बयान के मुताबिक उसका छोटा भाई महेंद्र 20 नवंबर की शाम 6 बजे घर से अपनी बहन कमलेश को यह कह कर गया था कि वह कोठी में दुकान तक सामान लेने के लिए जा रहा है, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा. उसके बाद घरवालों ने जब अन्य परिजनों ने महेंद्र के बारे में पूछ तो उसके मामा के लड़के ने बताया कि वह अपनी बुआ के घर गांव कोरो जा रहा है. लेकिन महेंद्र वहां भी नहीं पहुंचा और परिजनों ने 21 नवंबर को पुलिस थाना सदर में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.
इस मामले को लेकर मृतक महेंद्र कुमार के बड़े भाई सुनील कुमार ने उसकी मृत्यु पर कोई शक जाहिर नहीं किया है. वहीं, एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.(Dead body found in Pattaghat Jungle).
ये भी पढ़ें: चंबाघाट: फोरलेन निर्माण के दौरान डंगा लगाने से गांव का रास्ता बंद, ग्रामीणों ने नया रास्ता बनाने की उठाई मांग