सोलन: कोरोना वायरस के चलते बाहरी राज्यों में फंसे हिमाचल प्रदेश के लाखों युवा इन दिनों घर वापसी की राह देख रहे हैं. जिसके चलते वह सोशल मीडिया के जरिए कई बार वीडियो बनाकर मुख्यमंत्री और मंत्रियों से आह्वान कर रहे हैं कि उन्हें घर जाने की सुविधा प्रदान की जाए.
वहीं सोशल मीडिया पर कुछ युवाओं का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बता रहे कि वह कर्फ्यू के दौरान फंसे हैं. जिस कारण उन्हें खाने पीने की मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल रही है.
बता दें कि ईटीवी भारत ने भी इस बात को प्रमुखता से उठाया था. वहीं, इस वीडियो के बारे में संज्ञान लेते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा है कि बाहरी राज्य में फंसे युवाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए सरकार भरसक प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि जो भी हिमाचल के लोग बाहरी राज्य में फंसे हैं, उनका पूरा ध्यान रखा जाएगा और जल्द ही उन्हें हिमाचल लाने का भी प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वह इस बारे में मुख्यमंत्री से भी बातचीत करेंगे
वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी बाहरी राज्यों में फंसे लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वह कुछ समय तक इंतजार करें. उन्होंने बद्दी क्षेत्र में कार्य कर रहे हिमाचल के हजारों नौजवानों से अपील करते हुए कहा कि वह लोग संयम बरतें ताकि इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द हो सके.
सीएम ने युवाओं को आश्वासन देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार जल्द से जल्द बाहरी राज्यों में फंसे हिमाचल के युवाओं को घर लाने का प्रयास कर रही है, लेकिन तब तक वह इस आंदोलन में सरकार का साथ दें.