सोलन: कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में लगे कर्फ्यू के दौरान कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे इस अभियान के तहत लगातार जिला प्रशासन प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंद लोगों को राशन मुहैया करवा रहा है. वहीं इस मुहिम को लेकर अब मंत्री राजीव सैजल खुद पंचायत और गांव में जाकर लोगों को भोजन सामग्री वितरित कर रहे हैं.
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे के दृष्टिगत प्रदेश सरकार हर जरूरतमंद व्यक्ति तक भोजन पंहुचाने के लिए कृतसंकल्प है.
डॉ. सैजल ने आज कसौली विधानसभा क्षेत्र की जाबली, चम्मो और बनासर ग्राम पंचायतों के 35 परिवारों के साथ-साथ कुछ प्रवासी मजदूरों को भोजन सामग्री वितरित की. वहीं, ग्रामवासियों को संकट की इस घड़ी में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किए गए उपायों की जानकारी भी प्रदान की.
डॉ. सैजल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि जिलों में ऐसे सभी जरूरतमंद व्यक्तियों को चिन्हित किया जाए, ताकि इन्हें भोजन और दूसरी जरूरी चीजें समय पर दी जा सकें. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिलों में यह कार्य कर जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन और दूसरी जरूरी चीजें पंहुचाई जा रही हैं.
मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने सभी से आग्रह किया कि ऐसे समय में जिला प्रशासन तक अपनी आवश्यकता की उचित जानकारी पहुंचाएं, ताकि प्रशासन कम से कम समय में सही व्यक्ति को सहायता प्रदान कर सके.
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सोलन को वे खुद इस विषय में जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित बनाया जा रहा है कि जिला में आवश्यक वस्तुओं एवं दवाओं सहित पशु चारा इत्यादि की कोई कमी न हो.
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि कोविड-19 के खतरे से निपटने के लिए यह जरूरी है कि हम सभी दिशा-निर्देशों का पूरा पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व को समझें.
मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने लोगों से आग्रह किया कि प्रदेश में लगाए गए कर्फ्यू का पालन करें और कर्फ्यू में ढील के समय में भी आवश्यकता अनुसार ही घर से निकलें. उन्होंने कहा कि इस बीमारी से निपटने के लिए सामूहिक उत्तरदायित्व की भावना के साथ कार्य करना जरूरी है.
डॉ. सैजल ने कहा कि इस स्थिति में जरूरतमंद परिवारों के साथ खड़े रहना हमारा पहला दायित्व है. उन्होंने प्रवासी श्रमिकों से आग्रह किया कि इस समय प्रदेश से बाहर न जाएं और जहां हैं वहीं रहें. प्रवासी श्रमिकों के लिए उचित प्रबंध किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: सोलन में शुक्रवार से 'एक्टिव केस फाइंडिंग' अभियान, घर-घर होगी लोगों की जांच