ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: मर्चेंट नेवी का जवान विदेश दौरे से लौटा सोलन, तेज बुखार होने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती - सोलन में कोरोना वायरस

मर्चेंट नेवी का ये जवान हाल ही में विदेश दौरे साउथ कोरिया, वेतनाम मलेशिया से होकर आया है. इसे देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने उसे संदिग्ध के तौर पर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है. मामला आने के बाद डाक्टरों की टीम प्रारंभिक जांच में जुट गई है. सैम्पल की रिपोर्ट आने के बाद ही कोरोना वायरस का पता लग पाएगा.

Merchant navy soldier suspected of coronavirus, सोलन में  कोरोना वायरस का संदिग्ध जवान
क्षेत्रीय अस्पताल सोलन
author img

By

Published : Mar 21, 2020, 1:18 AM IST

सोलन: जिला सोलन का रहने वाला मर्चेंट नेवी का जवान हाल ही में भारत लौटा है. बताया जा रहा है कि मर्चेंट नेवी का जवान सोलन के कंडाघाट का रहने वाला है. जिसे तेज बुखार होने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

जानकारी के अनुसार मर्चेंट नेवी का ये जवान हाल ही में विदेश दौरे साउथ कोरिया, वेतनाम मलेशिया से होकर आया है. इसे देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने उसे संदिग्ध के तौर पर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है. मामला आने के बाद डाक्टरों की टीम प्रारंभिक जांच में जुट गई है. सैम्पल की रिपोर्ट आने के बाद ही कोरोना वायरस का पता लग पाएगा.

हालांकि जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यक्ति को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. मामले की पुष्टि करते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि तेज बुखार होने पर मर्चेंट नेवी का जवान जो कि सोलन से संबंध रखने वाला है शुक्रवार को सोलन अस्पताल में भर्ती किया गया है. शनिवार को आईजीएमसी में उसकी सैंपल रिपोर्ट भेजी जाएगी जिसके बाद ही पता लग पाएगा कि व्यक्ति कोरोना वायरस से पीड़ित है या नहीं.

2 मामले आ चुके हैं नेगेटिव

बता दें कि इससे पहले भी दो कोरोना के संदेहास्पद मामले सामने आ चुके हैं. इसके बाद डाक्टरों की टीम ने मंगलवार और गुरूवार को थ्रोट व ब्लड सैम्पल लेकर आईजीएमसी शिमला भेजे गए थे, जिसके बाद दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.

गौरतलब हो कि जिला स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक विभिन्न देशों से आए 49 लोगों को अपनी निगरानी में रखा था, लेकिन गुरुवार को यह संख्या और बढ़ गई है और अब 60 से अधिक लोगों को अपनी निगरानी में रखा है. इन 60 लोगों में से 27 लोगों का 28 दिन का ऑब्जर्वेशन समय पूरा हो गया है जिसके बाद इन्हें डिसचार्ज कर दिया गया है.

इस दौरान 27 लोगों में कोई भी कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिले हैं, जबकि वर्तमान में निगरानी में रखे गए लोगों की रोजाना स्वास्थ्य विभाग इनकी अपडेट ले रहा है. इसमें से कुछ लोग जिला सोलन से संबंध रखने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में कोरोना वायरस के 2 मामले पॉजिटिव, सीएम जयराम ने दी जानकारी

सोलन: जिला सोलन का रहने वाला मर्चेंट नेवी का जवान हाल ही में भारत लौटा है. बताया जा रहा है कि मर्चेंट नेवी का जवान सोलन के कंडाघाट का रहने वाला है. जिसे तेज बुखार होने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

जानकारी के अनुसार मर्चेंट नेवी का ये जवान हाल ही में विदेश दौरे साउथ कोरिया, वेतनाम मलेशिया से होकर आया है. इसे देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने उसे संदिग्ध के तौर पर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है. मामला आने के बाद डाक्टरों की टीम प्रारंभिक जांच में जुट गई है. सैम्पल की रिपोर्ट आने के बाद ही कोरोना वायरस का पता लग पाएगा.

हालांकि जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यक्ति को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. मामले की पुष्टि करते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि तेज बुखार होने पर मर्चेंट नेवी का जवान जो कि सोलन से संबंध रखने वाला है शुक्रवार को सोलन अस्पताल में भर्ती किया गया है. शनिवार को आईजीएमसी में उसकी सैंपल रिपोर्ट भेजी जाएगी जिसके बाद ही पता लग पाएगा कि व्यक्ति कोरोना वायरस से पीड़ित है या नहीं.

2 मामले आ चुके हैं नेगेटिव

बता दें कि इससे पहले भी दो कोरोना के संदेहास्पद मामले सामने आ चुके हैं. इसके बाद डाक्टरों की टीम ने मंगलवार और गुरूवार को थ्रोट व ब्लड सैम्पल लेकर आईजीएमसी शिमला भेजे गए थे, जिसके बाद दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.

गौरतलब हो कि जिला स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक विभिन्न देशों से आए 49 लोगों को अपनी निगरानी में रखा था, लेकिन गुरुवार को यह संख्या और बढ़ गई है और अब 60 से अधिक लोगों को अपनी निगरानी में रखा है. इन 60 लोगों में से 27 लोगों का 28 दिन का ऑब्जर्वेशन समय पूरा हो गया है जिसके बाद इन्हें डिसचार्ज कर दिया गया है.

इस दौरान 27 लोगों में कोई भी कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिले हैं, जबकि वर्तमान में निगरानी में रखे गए लोगों की रोजाना स्वास्थ्य विभाग इनकी अपडेट ले रहा है. इसमें से कुछ लोग जिला सोलन से संबंध रखने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में कोरोना वायरस के 2 मामले पॉजिटिव, सीएम जयराम ने दी जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.