ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत से हड़कंप, बद्दी का झाड़माजरी क्षेत्र पूरी तरह से सील - कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत

हिमाचल में कोरोना संक्रमण से दूसरी मौत होने के बाद हड़कंप मच गया है. बद्दी निवासी 68 वर्षीय महिला ने शुक्रवार को पीजीआई में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बीबीएन प्रशासन ने झाड़माजरी के सारे इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया है. वहीं, वाहनों की आवाजाही पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है.

बद्दी में कर्फ्यू
बद्दी में कर्फ्यू
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 7:57 PM IST

बद्दी: हिमाचल में कोरोना संक्रमण से दूसरी मौत होने के बाद हड़कंप मच गया है. बद्दी निवासी 68 वर्षीय महिला ने शुक्रवार को पीजीआई में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बीबीएन प्रशासन ने झाड़माजरी के सारे इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया है. वहीं, वाहनों की आवाजाही पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है.

वीडियो

बुजुर्ग महिला बद्दी के झाड़माजरी में हेलमेट बनाने वाली कंपनी की शेयर होल्डर बताई जा रही है. महिला और उसका पति बीते 14 मार्च को दिल्ली से झाड़माजरी पहुंची थी. बद्दी में वह कंपनी के गेस्ट हाउस में रूकी हुई थी. कंपनी में करीब एक हजार कर्मी काम करते हैं.

हालांकि कर्मचारियों को लॉकडाउन के चलते घरों को भेजा जा चुका है. बताया जा रहा है कि महिला का बीते कुछ दिनों से खराब स्वास्थ्य चल रहा था, जिसके बाद उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

तबीयत बिगड़ने पर बुजुर्ग महिला को गुरुवार को पीजीआई रेफर किया गया, जहां महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. ऐसे में इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत हो गई.

डीसी सोलन केसी चमन ने बताया कि जिस निजी अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा था उसे पूरी तरह से सील कर दिया गया है. वहीं, अस्पताल में काम कर रहे सभी स्वास्थ्य कर्मियों को क्वारंटाइन में रखा गया है. महिला की विदेश की कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है.

बद्दी: हिमाचल में कोरोना संक्रमण से दूसरी मौत होने के बाद हड़कंप मच गया है. बद्दी निवासी 68 वर्षीय महिला ने शुक्रवार को पीजीआई में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बीबीएन प्रशासन ने झाड़माजरी के सारे इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया है. वहीं, वाहनों की आवाजाही पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है.

वीडियो

बुजुर्ग महिला बद्दी के झाड़माजरी में हेलमेट बनाने वाली कंपनी की शेयर होल्डर बताई जा रही है. महिला और उसका पति बीते 14 मार्च को दिल्ली से झाड़माजरी पहुंची थी. बद्दी में वह कंपनी के गेस्ट हाउस में रूकी हुई थी. कंपनी में करीब एक हजार कर्मी काम करते हैं.

हालांकि कर्मचारियों को लॉकडाउन के चलते घरों को भेजा जा चुका है. बताया जा रहा है कि महिला का बीते कुछ दिनों से खराब स्वास्थ्य चल रहा था, जिसके बाद उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

तबीयत बिगड़ने पर बुजुर्ग महिला को गुरुवार को पीजीआई रेफर किया गया, जहां महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. ऐसे में इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत हो गई.

डीसी सोलन केसी चमन ने बताया कि जिस निजी अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा था उसे पूरी तरह से सील कर दिया गया है. वहीं, अस्पताल में काम कर रहे सभी स्वास्थ्य कर्मियों को क्वारंटाइन में रखा गया है. महिला की विदेश की कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.