सोलन: आज देशभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कार्यक्रम मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में हिमाचल के सोलन में भी योग शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने स्कूली छात्रों के साथ योगाभ्यास किया.
सोलन जिला मुख्यालय में 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित योग कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल शामिल हुए. कार्यक्रम में लगभग 500 लोगों ने हिस्सा लिया. योग दिवस का आयोजन आयुष विभाग सोलन द्वारा किया गया. इस अवसर पर जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस और स्कूली छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.
स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल्य ने भी योग दिवस पर योगाभ्यास किया. उन्होंने लोगों को योग करने के लिए प्रोत्साहित किया. इस मौके पर योगाचार्य ने विभिन्न आसनों की जानकारी दी. उन्होंने लोगों को योग के कई आसन भी करवाए. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने सभी लोगों को योग करने की सलाह दी. उन्होंने कहा योग व्यक्तित्व को निखारने में अहम योगदान देता है. स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन निवास करता है. इसलिए हर व्यक्ति को प्रतिदिन योग करना चाहिए.
मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने योग की महत्त्वपूर्णता पर जोर दिया. उन्होंने कहा योग हमारे शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य के लिए अद्वितीय और आवश्यक है. योग करने से हम अपनी शारीरिक सुगठितता और लचीलापन बढ़ा सकते हैं, मानसिक तनाव को कम कर सकते हैं और आध्यात्मिक संपन्नता की ओर अग्रसर हो सकते हैं. योग हमें स्वस्थ और संतुलित जीवन जीने में मदद करता है.