सोलन: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में कालका- शिमला एनएच-5 पर स्थित एक नामी बड़े होटल में इनकम टैक्स की टीम पहुंची. जानकारी के मुताबिक सुबह सात बजे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की पांच गाड़ियां होटल पहुंची और कार्रवाई शुरू की. होटल के सभी कर्मचारियों के फोन को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अपने कब्जे में ले लिया और किसी को बाहर नहीं जाने दिया. फिलहाल होटल प्रबंधन से विभाग के अधिकारी पूछताछ कर रहे है.
हरियाण और पंजाब में भी छापेमारी: जानकारी के अनुसार हिमाचल के अलावा पंजाब और हरियाणा में होटल संचालकों की प्रापटी है. वहां भी इनकम टैक्स विभाग की टीमें पहुंचकर कागजातों को खंगालकर पूछताछ कर रही है.. फिलहाल किन कारणों को लेकर इनकम टैक्स की टीम पहुंची ,यह साफ नहीं हो पाया है. न ही विभाग की तरफ से कुछ कहा गया है. वहीं, इनकम टैक्स की टीम पहुंचने के चलते होटल में भी अफरा-तफरी का माहौल रहा. फिलहाल जिला पुलिस इस मामले को लेकर कुछ भी नही कह रही है.
टैक्स चोरी का मामला: हालांकि, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से अभी यह साफ नहीं किया गया है कि यह टैक्स चोरी का मामला है या फिर रूटीन चेकिंग है,लेकिन बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी के चलते ही यह कार्रवाई की जा रही है. शाम तक ही तस्वीर साफ हो पाएगी कि आखिल मामला क्या था, जिसको लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम पांच गाड़ियों में सुबह पहुंची. वहीं, पड़ोसी राज्य हरियाण और पंजाब में भी छापेमारी कर होटल प्रबंधन से जुड़े लोगों से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें : INCOME TAX विभाग की बड़ी कार्रवाई, 126 टैक्स चोरों से वसूला 7.96 लाख रुपये जुर्माना