सोलन: जिला सोलन में विदेश से लौटे 100 लोग स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में हैं. अब तक 27 लोगों की घर में क्वारंटाइन की अवधि खत्म हो चुकी है. इसके बाद उन्हें सामान्य जीवन यापन की इजाजत दी गई है. जिला स्वास्थ्य विभाग प्रतिदिन इनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहा है.
इनमें से शनिवार और रविवार को 31 लोग विदेश से लौटे हैं. स्वास्थ्य विभाग सोलन के विभिन्न जगहों पर आए इन लोगों से संपर्क साध रहा है. इनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ कर रहा है. इसमें यदि कोई व्यक्ति अपने बारे में जानकारी नहीं देता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के अनुसार विदेशों से लौट रहे लोगों को जिला स्वास्थ्य विभाग 14 दिन तक होम क्वारंटाइन में रखा जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग नेपाली मूल लोगों का भी पता लगाया जा रहा है. इनमें से भी हाल ही में नेपाल से लौटे लोगों को होम क्वारंटीन किया जा रहा है.
अस्पताल प्रशासन व जिला स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस को लेकर कमर कसी हुई है. जिला प्रशासन ने भी इसे लेकर निर्देश जारी किए हैं. बाहरी राज्यों की गाड़ियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है और हिमाचल के बॉर्डर सील कर दिए हैं.
स्क्रीनिंग के बाद छोड़े जा रहे लोग स्वास्थ्य विभाग चीन, जापान, हांगकांग, सिंगापुर, थाईलैंड, दक्षिणी कोरिया, मलयेशिया, वियतनाम, इंडोनेशिया, इटली, ईरान, नेपाल, फ्रांस, स्पेन, जर्मनी और अन्य देशों से भारत आ रहे लोगों पर विशेष नजर रख रहा है.
एयरपोर्ट और स्टेशनों पर विभिन्न देशों से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. स्क्रीनिंग के बाद ही लोगों को छोड़ा जा रहा है. इनकी रिपोर्ट संबंधित क्षेत्रों के जिला स्वास्थ्य विभाग को दे रहा है. स्वास्थ्य विभाग भी ढील न बरतते हुए तुरंत इन लोगों को होम क्वारंटीन कर रहा है.
स्वास्थ्य विभाग का कहना अफवाहों पर ध्यान न दें लोग
स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि गलत अफवाहों से अपने आप को सुरक्षित रखें. कोरोना वायरस को लेकर गलत अफवाह फैलाई या सोशल मीडिया पर गलत मेसेज शेयर किए तो स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई करेगा. स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई में पुलिस की मदद भी लेगा.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि जिला भर में अब तक 104 लोगों को होम क्वारंटीन में रखा था और जो भी लोग भारी प्रदेशों से हिमाचल आ रहे हैं उन्हें भी हमको क्वारंटीन किया जा रहा है. एनके गुप्ता ने कहा कि लोगों को यह पता लगे कि यह लोग क्वारंटाइन किए गए हैं, इसके लिए अब उनके घरों के बाहर एक स्टीकर लगाया जाएगा जिसमें लिखा जाएगा कि यह लोग क्वारंटाइन किए गए हैं और इन लोगों से सावधानी बरतें.
ये भी पढ़ें- कोरोना से जंग: लोगों को जागरूक करने के लिए सोलन पुलिस ने निकाला नया तरीका