सोलन: सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन कार्ड धारकों को राशन दिया जाता है. वहीं, राशन कार्ड धारकों को ई-केवाईसी के लिए 30 नवंबर तक का समय दिया गया था. वहीं, अब इस डेडलाइन को बढ़ा दी गई है. खाद्य आपूर्ति विभाग ने राशन कार्ड लाभार्थियों से आग्रह किया है कि वे लोग अपनी ई-केवाईसी करवा लें, लेकिन अभी भी कई कार्ड धारक इसमें दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है. इसको देखते हुए अब विभाग ने ई-केवाईसी करवाने की तिथि को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है. वहीं, बात अगर हिमाचल प्रदेश की करें तो सोलन जिला राज्य में नंबर वन पर ई-केवाईसी करवाने में आ चुका है.
खाद्य आपूर्ति विभाग सोलन के जिला नियंत्रक नरेंद्र धीमान ने बताया कि लगातार विभाग हर राशन डिपो पर राशन कार्ड लाभार्थियों से आग्रह कर रहा है कि वे लोग ई केवाईसी करवाएं, लेकिन लोग अभी भी इसमे दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. हालांकि सोलन जिला में इसको लेकर बेहतर कार्य किया गया है और हिमाचल प्रदेश में पहले नंबर पर सोलन जिला है. नरेंद्र धीमान ने बताया कि जिला सोलन में अभी तक 79.69% ई केवाईसी हो चुकी है, लेकिन शत प्रतिशत ई-केवाईसी करवाने के लिए विभाग लगातार कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा अब ई-केवाईसी करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 कर दी गई है, जिसके लिए लगातार लोगो से आग्रह किया जा रहा है.
हिमाचल में ई-केवाईसी करवाने में पहले नंबर वन पर सोलन: नरेंद्र धीमान ने बताया कि जिला सोलन हिमाचल प्रदेश में ई केवाईसी करवाने पर नंबर वन पर है. उसके बाद बिलासपुर फिर हमीरपुर और अन्य जिलों का नंबर आता है. धीमान ने बताया कि विभाग अब अभियान के तहत इसको लेकर कार्य कर रहा है, ताकि इसका लाभ लोगों को आने वाले समय में मिल सके.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में 4 दिसंबर से गाड़ियों के लिए 1 नंबर की होगी ई-नीलामी, परिवहन विभाग ने तय किया राजस्व का लक्ष्य