सोलन: प्रदेश में प्याज के बढ़ते दामों ने आम लोगों के नाक में दम कर रखा है. आलम यह है कि कीमतें बढ़ने से प्याज आम लोगों की पहुंच से दूर होने लगा है, वहीं बात अगर सब्जी विक्रेताओं की जाए तो उनका कहना है कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब वह भी प्याज को नहीं बेच पा रहे हैं.
बता दें कि सोलन की सब्जी मंडी में प्याज की कीमत ₹100 प्रति किलो तक पहुंच गई है. जो कि एक हफ्ता पहले ₹80 प्रति किलो थी. एक ही हफ्ते में प्याज की कीमतें ₹100 तक पहुंच चुकी हैं. जिसने आम जनता के साथ-साथ दुकानदारों के नाक में दम कर दिया है.
दुकानदारों की मानें तो पिछले दो-तीन दिनों में जिस तरह से प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं, उस कारण दुकान में आने वाले ग्राहक और सब्जियां भी नहीं ले रहे हैं. दुकानदारों ने बताया कि वह पिछले 25-30 सालों से सोलन शहर में सब्जी बेचने का काम कर रहे हैं, लेकिन यह पहला ऐसा दौर है, जब वह प्याज नहीं बेच रहे हैं.
दुकानदारों ने बताया कि ग्राहक और सब्जी लेने अगर आते हैं तो सबसे पहले प्याज के दाम पूछते हैं. जब उन्हें प्याज के दाम बताए जाते हैं तो वह और सब्जियों से भी अपना मुंह मोड़ लेते हैं. जिस कारण दो-तीन दिनों से सब्जी विक्रेताओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: पांडवों का इतिहास बयां करने वाले ये मंदिर आज खुद बने इतिहास, जानें इसके पीछे की पूरी कहानी