नालागढ़ः बीते मंगलवार को नालागढ़ के वार्ड नंबर-1 में मैहता कालौनी के एक घर में हुई लाखों की चोरी की वारदात को पुलिस ने एक हफ्ते में सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि वार्ड नंबर-1 की मैहता कालौनी में आरोपियों ने उस समय चोरी की घटना को अंजाम दिया, जब मकान मालिक घर को ताला मार नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद गया हुआ था. आरोपी घर से 1 लाख 20 हजार रूपये की नगदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए थे.
मकान मालिक ने चोरी की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई, इसके बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में वीरवार को कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार चोरी को अंजाम देने वाले चारों आरोपी यूपी के रहने वाले हैं. आरोपियों में नाजिम (26) जिला भागवट यूपी, इक्लाख (22) जिला भागवट यूपी, आसिफ (22) जिला मुजफरनगर यूपी और सबीर (32) यूपी का रहने वाला है.
पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश करते हुए रिमांड पर लिया है. अब पुलिस रिमांड के दौरान चोरी की गई नगदी को बरामद करने की कोशिश करेगी. एसएचओ नालागढ़ विवेक कुमार ने बताया कि चोरी को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.