ETV Bharat / state

राम कुमार चौधरी की जयराम सरकार को चेतावनी, बोले- सही करें व्यवस्था वरना निकालेंगे नाकामी का जुलूस - कांग्रेस उपाध्यक्ष राम कुमार चौधरी

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एव पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले में कोरोना मरीज का शव ट्रैक्टर में ले जाना निंदनीय है. कोविड सेंटर काठा में जो यह मामला सामने आया है, बेहद शर्मनाक और निंदनीय है. इस मामले की जांच होनी चाहिए और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

Photo
फोटो
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 10:26 PM IST

बद्दी: प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. राम कुमार चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले में कोरोना मरीज का शव ट्रैक्टर में ले जाना निंदनीय है. कोविड सेंटर काठा में जो यह मामला सामने आया है, बेहद शर्मनाक और निंदनीय है. इस मामले की जांच होनी चाहिए और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

सीएचसी भवन का निर्माण न होना विधायक की नाकामी

राम कुमार चौधरी ने कहा कि बीबीएन प्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है. सबसे अधिक राजस्व प्रदेश को यहां से मिलता है लेकिन बावजूद इसके यहां पर स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल हैं. ईएसआई कोविड सेंटर में वेंटिलेटर जो कांग्रेस के समय यहां आए थे, वह डिब्बों में पैक पड़े हैं. आईसीयू चलाने के लिए कोविड सेंटर में टेक्नीशियन नहीं हैं. मरीजों के लिए वेंटिलेटर उपलब्ध नहीं हैं, जो डिब्बा पैक वैंटीलेटर पड़े हैं, उन्हें चलाने के लिए टेक्नीशियन नहीं हैं. सीएचसी बद्दी को 50 बेड का हॉस्पिटल बनाया गया था. भूमि भी विभाग के नाम ट्रांस्फर कर दी गई लेकिन अभी तक भवन का निर्माण नहीं हो सका जो सरकार और मौजूदा विधायक की नाकामी को दर्शाता है.

वीडियो

सरकार की नाकामी का जुलूस निकालने की चेतावनी

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष राम कुमार चौधरी ने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सोलन से हैं और खुद एक आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं लेकिन बावजूद इसके जिला सोलन और बीबीएन में स्वास्थ्य व्यवस्था और आधारभूत ढांचा फटेहाल है. नालागढ़ में बनाया गया कोविड सेंटर बंद पड़ा है. अस्पतालों की दुर्दशा और चिकित्सकों और टेक्नीशियनों की कमी के चलते लोग काल का ग्रास बन रहे हैं और सरकार व मंत्री तमाशा देख रहे हैं.

राम कुमार चौधरी ने कहा कि ट्रैक्टर में कोरोना संक्रिमत के शव को ले जाने की उच्चस्तरीय जांच होनी चहिए. लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई अमल में लाई जाए. अगर सरकार ने समय रहते बीबीएन के स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ नहीं किया तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर सरकार की नाकामी का जुलूस निकालेगी. उन्होंने प्रदेश बीजेपी सरकार, मुख्यमंत्री, मंत्रियों और दून बीजेपी विधायक को फेल करार देते हुए कहा कि सरकार और स्वास्थ्य ढांचे ने कोरोना के आगे दम तोड़ दिया है जो कि शर्मनाक है.

ये भी पढ़ें: सतपाल सत्ती का मुकेश अग्निहोत्री पर पलटवार, कहा- प्रदेश के हालात पर न उठाएं सवाल

बद्दी: प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. राम कुमार चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले में कोरोना मरीज का शव ट्रैक्टर में ले जाना निंदनीय है. कोविड सेंटर काठा में जो यह मामला सामने आया है, बेहद शर्मनाक और निंदनीय है. इस मामले की जांच होनी चाहिए और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

सीएचसी भवन का निर्माण न होना विधायक की नाकामी

राम कुमार चौधरी ने कहा कि बीबीएन प्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है. सबसे अधिक राजस्व प्रदेश को यहां से मिलता है लेकिन बावजूद इसके यहां पर स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल हैं. ईएसआई कोविड सेंटर में वेंटिलेटर जो कांग्रेस के समय यहां आए थे, वह डिब्बों में पैक पड़े हैं. आईसीयू चलाने के लिए कोविड सेंटर में टेक्नीशियन नहीं हैं. मरीजों के लिए वेंटिलेटर उपलब्ध नहीं हैं, जो डिब्बा पैक वैंटीलेटर पड़े हैं, उन्हें चलाने के लिए टेक्नीशियन नहीं हैं. सीएचसी बद्दी को 50 बेड का हॉस्पिटल बनाया गया था. भूमि भी विभाग के नाम ट्रांस्फर कर दी गई लेकिन अभी तक भवन का निर्माण नहीं हो सका जो सरकार और मौजूदा विधायक की नाकामी को दर्शाता है.

वीडियो

सरकार की नाकामी का जुलूस निकालने की चेतावनी

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष राम कुमार चौधरी ने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सोलन से हैं और खुद एक आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं लेकिन बावजूद इसके जिला सोलन और बीबीएन में स्वास्थ्य व्यवस्था और आधारभूत ढांचा फटेहाल है. नालागढ़ में बनाया गया कोविड सेंटर बंद पड़ा है. अस्पतालों की दुर्दशा और चिकित्सकों और टेक्नीशियनों की कमी के चलते लोग काल का ग्रास बन रहे हैं और सरकार व मंत्री तमाशा देख रहे हैं.

राम कुमार चौधरी ने कहा कि ट्रैक्टर में कोरोना संक्रिमत के शव को ले जाने की उच्चस्तरीय जांच होनी चहिए. लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई अमल में लाई जाए. अगर सरकार ने समय रहते बीबीएन के स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ नहीं किया तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर सरकार की नाकामी का जुलूस निकालेगी. उन्होंने प्रदेश बीजेपी सरकार, मुख्यमंत्री, मंत्रियों और दून बीजेपी विधायक को फेल करार देते हुए कहा कि सरकार और स्वास्थ्य ढांचे ने कोरोना के आगे दम तोड़ दिया है जो कि शर्मनाक है.

ये भी पढ़ें: सतपाल सत्ती का मुकेश अग्निहोत्री पर पलटवार, कहा- प्रदेश के हालात पर न उठाएं सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.