सोलनः जिला सोलन के राजगढ़ रोड पर सूर्या विहार के समीप एक स्टेशनरी की दुकान में बुधवार को अचानक आग लग गई. आगजनी की इस घटना को देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना दुकान मालिक व अग्निशमन विभाग को दी. गनीमत रही कि इस अग्निकांड में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.
प्राप्त जानकारी को अनुसार दुकान में लगी आग की वजह से लाखों का सामान जलकर राख हो गया है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची अग्निशमन केंद्र सोलन की टीम ने करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
फायर ऑफिसर सोलन राजा राम बेकटा ने कहा कि आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. कितने का नुकसान हुआ इसका एस्टिमेट लगाया जा रहा है.
प्रत्यक्षदर्शियों से जब आग लगने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि शॉट सर्किट होने से दुकान में आग लग गई और स्टेशनरी की दुकान होने के कारण आग ने एक दम से फैल गई. यह पहला मौका नहीं है, जब सोलन में शॉट सर्किट होने से आग लगी हो, इससे पहले सोलन की कई दूकानों और उद्योगों में शॉट सर्किट होने के कारण मालिक लाखों का नुकसान झेल चुके हैं.