ETV Bharat / state

सोलन में शराब ठेकों पर एक्साइज विभाग का चला डंडा,1.5 करोड़ की रकम पर ठेकेदारों ने मारी है कुंडली - राज्य कर एवं कराधान उपायुक्त हिमांशु पंवर

सोलन में राज्य कर एवं कराधान विभाग ने 3 शराब ठेकों को सील कर दिया हैं. ठेका मालिकों को पैसा जमा करवाने के लिए कई बार नोटिस देकर समय भी दिया गया,लेकिन वह पैसा जमा करवाने में असमर्थ रहे.

liquor shops in Solan
1.5 करोड़ की फीस अदा न करने पर 3 ठेके सील.
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 6:39 PM IST

सोलन: जिला सोलन में राज्य कर एवं कराधान विभाग ने 3 शराब ठेकों को सील कर दिया हैं. विभाग ने यह कार्रवाई ठेकों के डेढ़ करोड़ रुपये की लाइसैंस फीस अदा न करने को लेकर अमल में लाई है.

liquor shops in Solan
सोलन में शराब ठेकों पर एक्साइज विभाग का चला डंडा.

ठेका मालिकों को पैसा जमा करवाने के लिए कई बार नोटिस देकर समय भी दिया गया,लेकिन वह पैसा जमा करवाने में असमर्थ रहे. इस कारण विभाग की टीम ने शराब के ठेकों को सील कर दिया है और ठेकों को पैसा करवाने के बाद ही दोबारा खोला जाएगा.

जानकारी के अनुसार हर वर्ष विभाग शराब के ठेकों की नीलामी करता है और ठेकेदार को किस्तों में कुछ पैसे देने के बाद विभाग को लाइसैंस फीस के पैसे जमा करवाने होते हैं. जिला के करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लाइसैंस फीस जमा न करवाने पर राज्य कर एवं कराधान विभाग ने परवाणु बैरियर, जाबली व डेली के शराब ठेकों को सील कर दिया है.

वीडियो.

राज्य कर एवं कराधान उपायुक्त हिमांशु पंवर ने कहा कि विभाग ने 3 ठेकों को लाइसेंस फीस जमा न करने पर डेढ़ करोड़ रुपये का चलान किया है. उन्होंने कहा कि विभाग में लाइसैंस फीस जमा न करवाने पर विभाग ने परवाणु बैरियर, डेली व जाबली के शराब के ठेकों को सील कर दिया है.

सोलन: जिला सोलन में राज्य कर एवं कराधान विभाग ने 3 शराब ठेकों को सील कर दिया हैं. विभाग ने यह कार्रवाई ठेकों के डेढ़ करोड़ रुपये की लाइसैंस फीस अदा न करने को लेकर अमल में लाई है.

liquor shops in Solan
सोलन में शराब ठेकों पर एक्साइज विभाग का चला डंडा.

ठेका मालिकों को पैसा जमा करवाने के लिए कई बार नोटिस देकर समय भी दिया गया,लेकिन वह पैसा जमा करवाने में असमर्थ रहे. इस कारण विभाग की टीम ने शराब के ठेकों को सील कर दिया है और ठेकों को पैसा करवाने के बाद ही दोबारा खोला जाएगा.

जानकारी के अनुसार हर वर्ष विभाग शराब के ठेकों की नीलामी करता है और ठेकेदार को किस्तों में कुछ पैसे देने के बाद विभाग को लाइसैंस फीस के पैसे जमा करवाने होते हैं. जिला के करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लाइसैंस फीस जमा न करवाने पर राज्य कर एवं कराधान विभाग ने परवाणु बैरियर, जाबली व डेली के शराब ठेकों को सील कर दिया है.

वीडियो.

राज्य कर एवं कराधान उपायुक्त हिमांशु पंवर ने कहा कि विभाग ने 3 ठेकों को लाइसेंस फीस जमा न करने पर डेढ़ करोड़ रुपये का चलान किया है. उन्होंने कहा कि विभाग में लाइसैंस फीस जमा न करवाने पर विभाग ने परवाणु बैरियर, डेली व जाबली के शराब के ठेकों को सील कर दिया है.

Intro:
hp_sln_01_exise_department_solan_avb_10007

HP#Solan# Exise Department# Solan #Jabli# Dhrampur



जिला सोलन में शराब के ठेकों पर चला एक्साइज विभाग का डंडा....डेढ़ करोड़ की लाइसैंस फीस अदा न करने पर शराब के 3 ठेके हुए सील

■ परवाणु , जाबली के ठेकों के मालिकों पर गिरी गाज


राज्य कर एवं कराधान विभाग ने करीब डेढ़ करोड़ रुपए की लाइसैंस फीस अदा न करने पर जिला में 3 शराब के ठेकों को सील कर दिया है। विभाग ने इन ठेका मालिकों को पैसा जमा करवाने के लिए कई बार नोटिस देकर समय भी दिया, लेकिन वह पैसा जमा करवाने में असमर्थ रहे। इसके चलते विभाग की टीम ने इन शराब के ठेकों को सील कर दिया है। अब पैसा जमा होने के बाद ही इन ठेकों को दोबारा खोला जा सकेगा।
Body:
जानकारी के अनुसार हर वर्ष विभाग शराब के ठेकों की नीलामी करता है और कुछ पैसे पहले लेने के बाद ठेकेदार किस्तों में विभाग को लाइसैंस फीस के पैसे जमा करवाने होते हैं। इसी तरह जिला के करीब डेढ़ करोड़ रुपए की लाइसैंस फीस जमा करवाने पर राज्य कर एवं कराधान विभाग ने परवाणु बैरियर, जाबली व डेली के शराब के ठेकों को सील कर दिया है।


Conclusion:राज्य कर एवं कराधान उपायुक्त हिमांशु पंवर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि बिभाग ने 3 ठेकों को लाइसेंस फीस जमा न करने पर डेढ़ करोड़ रुपये का चलान किया है,उन्होंने कहा कि विभाग में लाइसैंस फीस न जमा करवाने पर विभाग ने परवाणु बैरियर, डेली व जाबली के शराब के ठेकों को सील कर दिया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.