सोलन: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सोलन जिले में कोरोना का आंकड़ा कम हुआ है. इस बीच सोलन क्षेत्रीय अस्पताल में उपलब्ध रक्त की मात्रा भी कम हुई है. इस समस्या से जूझते हुए सोलन अस्पताल में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ सोलन के सदस्य अस्पताल में रक्तदान करने पहुंचे. पिछले दिनों अखबारों के माध्यम से इन कर्मचारियों को पता चला कि अस्पताल में रक्त की कमी हो गई है. इसके बाद संघ ने अस्पताल में पहुंचकर रक्तदान करने का मन बनाया.
रक्त की कमी को पूरा करने के लिए रक्तदान
अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम मेहता ने कहा कि उन्हें अखबार के माध्यम से अस्पताल में रक्त की कमी की जानकारी मिली. इस कारण मरीजों के परिजन खुद रक्त का प्रबंध करके इलाज करवाने को मजबूर थे. इसके बाद अराजपत्रित कर्मचारियों ने मिलकर रक्तदान करने का फैसला किया और लगभग 10-12 कर्मचारी यहां रक्तदान करने पहुंचे.
स्वास्थ्य विभाग ने की रक्तदान करने की अपील
घनश्याम मेहता का कहना है कि कोविड काल में लोग डर के कारण रक्तदान करने नहीं पहुंच रहे. इससे अस्पताल में रक्त की कमी हो रही है. उन्होंने सभी लोगों से रक्तदान करने का आह्वान किया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग सोलन भी लोगों से अस्पताल में हो रही रक्त की कमी को लेकर रक्तदान करने की अपील कर रहा है.
ये भी पढ़ें: कोरोना काल में सरकार की लापरवाही से देहरा की जनता परेशान: विप्लव ठाकुर