सोलन: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर की गई अशोभनीय टिप्पणी पर भारत चुनाव आयोग ने कड़ा संज्ञान लिया है. सत्ती को आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सोलन द्वारा नोटिस जारी कर 24 घंटो के भीतर जवाब देने को कहा गया है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस पार्टी द्वारा दर्ज की गई शिकायत पर सतपाल सिंह सत्ती के खिलाफ कार्रवाई की गई है. आपको बता दें कि बद्दी पुलिस द्वारा सत्ती के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सारी प्रक्रिया की रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी गई है. धर्मशाला निवासी एवं अधिवक्ता विनय शर्मा द्वारा अपने फेसबुक पेज पर सतपाल सिंह सत्ती के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के उन्होंने बताया कि मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी, कांगड़ा (धर्मशाला) को अविलम्ब जांच करने और कार्रवाई रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं. गौर हो कि विनय शर्मा द्वारा की गई टिप्पणी को कुछ समाचार पत्रों ने भी अपनी सुर्खियों में उठाया है, जिसके आधार पर भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की है.
वहीं, राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी का प्रदेश कांग्रेस जोरो-शोरों से विरोध कर रही है. राहुल गांधी के खिलाफ प्रयोग की गई अभद्र भाषा के मामले ने तो तूल पकड़ा ही था कि सत्ती एक और बयान की वजह से सूर्खियां बटोरना शुरू कर दिया है. सत्ती ने राधास्वामी संस्था के खिलाफ भी विवादित शब्दों का प्रयोग किया है. जिसे लेकर नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सत्ती की स्टेटमेंट के खिलाफ चुनाव आयोग से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.