सोलन: चंबाघाट से शिमला तक फोरलेन निर्माण (Forelane in Chambaghat) का कार्य जोरों पर चला हुआ है. कई जगह डंगे लगाने का कार्य भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में चंबाघाट के नजदीक गांव को जाने वाला रास्ता डंगा लगाने की वजह से बंद हो गया है. जिसको लेकर रविवार को स्थानीय लोगों ने रोष भी जाहिर किया. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द रास्ता बनवाने की मांग उठाई है.(Shimla Chandigarh Forelane).
लोगों का कहना है कि यदि फोरलेन निर्माता कंपनी द्वारा यहां पर डंगा लगाया जाना था तो रास्ता तोड़ने से पहले इसके बारे में स्थानीय लोगों को जानकारी देनी चाहिए थी. लेकिन बिना जानकारी दिए यहां से रास्ता तोड़ा गया, जिससे बच्चों, बुजुर्ग और आने जाने वाले लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा. लोगों का कहना है कि पहले भी उनके द्वारा अपने स्तर पर यहां रास्ता बनाया गया था, लेकिन अब जिस तरह से डंगा लगाने के लिए रास्ता तोड़ा गया है, वह गलत है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि यहां पर चलने फिरने के लिए रास्ता रखा जाए.
वहीं, मौके पर पहुंचे फोरलेन निर्माण कंपनी के इंजीनियर आशीष ने बताया कि जहां-जहां भी फोरलेन निर्माण के लिए जगह एक्वायर की गई है, वहां-वहां पर कार्य शुरू किया जा रहा है और चंबाघाट में भी इसी तर्ज पर कार्य शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि यहां पर एक टेंपरेरी रास्ता था, लेकिन जैसे-जैसे रिटेनिंग वॉल यहां पर लगाई जाएगी, वैसे-वैसे स्थानीय लोगों के लिए यहां सीढ़ियां भी बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि रिटेनिंग वॉल में ही स्थानीय लोगों के आने-जाने के लिए सीढ़ियां बनाई जाएंगी, ताकि लोगों को परेशानी न हो.
ये भी पढ़ें: किरण मौत मामला: आखिरकार प्रशासन की नींद टूटी, पीड़ित परिवार को ₹5000 की फौरी राहत