ETV Bharat / state

आवारा कुत्तों से मुक्त होगा सोलन शहर, निगम कमेटी बनाकर करेगा नसबंदी और वैक्सीनेशन - Dogs sterilization and vaccination in Solan

हिमाचल प्रदेश के सोलन शहर से लगातार कुत्तों के बढ़ते आतंक की शिकायतें आ रही थी. ऐसे में अब नगर निगम सोलन शहर के सभी आवारा कुत्तों की नसबंदी और वैक्सीनेशन करवाएगी, ताकि शहर में बढ़ रही कुत्तों की जनसंख्या को रोका जा सके. पढ़ें पूरी खबर...Dogs sterilized and vaccinated in Solan

आवारा कुत्तों से मुक्त होगा सोलन शहर
आवारा कुत्तों से मुक्त होगा सोलन शहर
author img

By

Published : Mar 25, 2023, 3:50 PM IST

नगर निगम सोलन की ज्वाइंट कमिश्नर प्रियंका चंद्रा.

सोलन: शहर में आवारा कुत्तों की बढ़ती जनसंख्या को कंट्रोल करने के लिए नगर निगम ने अब कवायद तेज कर दी है. इसके लिए डॉग शेल्टर बनाने के लिए जगह चयनित की गई है. वहीं, इसको लेकर नगर निगम द्वारा एक कमेटी भी बनाई गई है जिसमें स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग एनजीओ के सदस्य और कुछ ऐसे रिप्रेजेंटेटिव है जो कुत्तों से संबंधित विषयों पर कार्य कर रहे हैं. यह सांझा कमेटी सोलन शहर में बढ़ती आवारा कुत्तों की जनसंख्या को लेकर कार्य करेगी और उनकी नसबंदी कर उनका वैक्सीनेशन भी करेगी.

सोलन में होगी आवारा कुत्तों की नसबंदी और वैक्सीनेशन- नगर निगम सोलन की ज्वाइंट कमिश्नर प्रियंका चंद्रा ने कहा कि एनिमल बर्थ कंट्रोल के तहत स्ट्रीट डॉग्स की डॉग बाइट की शिकायतें निगम के पास पहुंच रही थीं. ऐसे में डॉग बाइट के मामले भी लगातार सामने आ रहे थे. ऐसे में एक्ट के तहत नगर निगम द्वारा कमेटी बनाई गई है जिसके तहत अब सोलन शहर में आवारा कुत्तों पर नकेल कसी जाएगी. इसमें कुत्तों की नसबंदी और उनका वैक्सीनेशन भी किया जाएगा ताकि उनकी बर्थ कंट्रोल की जा सके.

सोलन में आवारा कुत्तों के लिए बनाए जाएंगे डॉग शेल्टर- प्रियंका चंद्रा ने कहा कि आवारा कुत्तों के लिए एक डॉग शेल्टर भी बनाया जाना है. जहां पर इन कुत्तों को रखा जाएगा क्योंकि पोस्ट ऑपरेटिव कुत्तों को रखने के लिए जगह चाहिए होगी. उसके बाद उन्हें जहां से उठाया जाएगा उस जगह पर छोड़ा जाएगा. क्योंकि निगम न तो कुत्तों को ऐसे इलाज करके छोड़ सकता है और न ही इन्हें मारा जा सकता है, यह एक जुर्म है. ऐसे में इसको लेकर अब यह कमेटी कार्य करेगी.

सोलन शहर में सप्ताह में दो दिन लगेंगे कैंप- नगर निगम सोलन की ज्वाइंट कमिश्नर प्रियंका चंद्रा ने बताया कि सप्ताह में 2 दिन इसको लेकर कैंप आयोजित निगम द्वारा किया जाएगा. कैंप में कुत्तों की नसबंदी कर उनका वैक्सीनेशन किया जाएगा. उसके बाद इन कुत्तों की देख रेख एनजीओ को दी जाएगी, जो शहर में आवारा कुत्तों को लेकर पिछले काफी समय से कार्य कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: नगर परिषद हमीरपुर के हाउस में उठेगा लावारिस कुत्तों का मुद्दा, पशुपालन विभाग के साथ चलाया जाएगा ज्वाइंट ऑपरेशन

नगर निगम सोलन की ज्वाइंट कमिश्नर प्रियंका चंद्रा.

सोलन: शहर में आवारा कुत्तों की बढ़ती जनसंख्या को कंट्रोल करने के लिए नगर निगम ने अब कवायद तेज कर दी है. इसके लिए डॉग शेल्टर बनाने के लिए जगह चयनित की गई है. वहीं, इसको लेकर नगर निगम द्वारा एक कमेटी भी बनाई गई है जिसमें स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग एनजीओ के सदस्य और कुछ ऐसे रिप्रेजेंटेटिव है जो कुत्तों से संबंधित विषयों पर कार्य कर रहे हैं. यह सांझा कमेटी सोलन शहर में बढ़ती आवारा कुत्तों की जनसंख्या को लेकर कार्य करेगी और उनकी नसबंदी कर उनका वैक्सीनेशन भी करेगी.

सोलन में होगी आवारा कुत्तों की नसबंदी और वैक्सीनेशन- नगर निगम सोलन की ज्वाइंट कमिश्नर प्रियंका चंद्रा ने कहा कि एनिमल बर्थ कंट्रोल के तहत स्ट्रीट डॉग्स की डॉग बाइट की शिकायतें निगम के पास पहुंच रही थीं. ऐसे में डॉग बाइट के मामले भी लगातार सामने आ रहे थे. ऐसे में एक्ट के तहत नगर निगम द्वारा कमेटी बनाई गई है जिसके तहत अब सोलन शहर में आवारा कुत्तों पर नकेल कसी जाएगी. इसमें कुत्तों की नसबंदी और उनका वैक्सीनेशन भी किया जाएगा ताकि उनकी बर्थ कंट्रोल की जा सके.

सोलन में आवारा कुत्तों के लिए बनाए जाएंगे डॉग शेल्टर- प्रियंका चंद्रा ने कहा कि आवारा कुत्तों के लिए एक डॉग शेल्टर भी बनाया जाना है. जहां पर इन कुत्तों को रखा जाएगा क्योंकि पोस्ट ऑपरेटिव कुत्तों को रखने के लिए जगह चाहिए होगी. उसके बाद उन्हें जहां से उठाया जाएगा उस जगह पर छोड़ा जाएगा. क्योंकि निगम न तो कुत्तों को ऐसे इलाज करके छोड़ सकता है और न ही इन्हें मारा जा सकता है, यह एक जुर्म है. ऐसे में इसको लेकर अब यह कमेटी कार्य करेगी.

सोलन शहर में सप्ताह में दो दिन लगेंगे कैंप- नगर निगम सोलन की ज्वाइंट कमिश्नर प्रियंका चंद्रा ने बताया कि सप्ताह में 2 दिन इसको लेकर कैंप आयोजित निगम द्वारा किया जाएगा. कैंप में कुत्तों की नसबंदी कर उनका वैक्सीनेशन किया जाएगा. उसके बाद इन कुत्तों की देख रेख एनजीओ को दी जाएगी, जो शहर में आवारा कुत्तों को लेकर पिछले काफी समय से कार्य कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: नगर परिषद हमीरपुर के हाउस में उठेगा लावारिस कुत्तों का मुद्दा, पशुपालन विभाग के साथ चलाया जाएगा ज्वाइंट ऑपरेशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.