सोलनः हिमाचल प्रदेश में लोकतंत्र का पर्व पंचायती राज चुनाव चल रहे हैं. लोकतंत्र के पर्व में हर कोई मतदान कर रहा है. चाहे युवा हो चाहे बुजुर्ग, हर वर्ग के लोग इन चुनावों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच कर मत का प्रयोग कर रहे हैं. ताकि अच्छा जन प्रतिनिधि चुना जा सके.
मतदान करने पहुंच रहे दिव्यांग मतदाता
मतदान केंद्रों पर ऐसे मतदाता भी पहुंच रहे हैं, जो सही से चल भी नहीं है. अपनी दिव्यांगता तो कमजोरी न बनाकर यह मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं और क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिनिधि चुन रहे हैं. मतदान केंद्र पर ऐसी तस्वीरें संदेश देती हैं कि मतदान करने के लिए सभी को आगे आना चाहिए. ऐसी तस्वीरें मतदान में रुचि न दिखाने वाले लोगों के लिए भी एक बड़ी सीख है.
प्रदेश में हो रहा दूसरे चरण का मतदान
दूसरे चरण में बिलासपुर की 60 पंचायत, चंबा 112, हमीरपुर 82, कांगड़ा 274, किन्नौर 23, कुल्लू 78, मंडी 188, शिमला 139, सिरमौर 88, सोलन 82, ऊना की 86 पंचायतों में मतदान होगा.बिलासपुर में 388, चंबा में 638, हमीरपुर में 476, कांगड़ा में 1612, किन्नौर में 122, कुल्लू में 458, मंडी में 1094, शिमला में 769, सिरमौर में 540, सोलन में 540, ऊना की 524 पोलिंग पार्टियों पर मतदान करवाने की जिम्मेदारी है.