सोलन: 2022 विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में सोलन विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की समीक्षा इन दिनों खुद सोलन के विधायक और पूर्व मंत्री धनीराम शांडिल कर रहे है, लेकिन विकास कार्यों की लचर प्रणाली देख वह जयराम सरकार से नाराज दिखाई दे रहे हैं.
सोलन में ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान पूर्व मंत्री शांडिल ने कहा कि जब वे मंत्री थे उस समय उनके द्वारा सोलन में कई विकासात्मक कार्यों को शुरू किया था. कुछ काम पूरे भी हुए, लेकिन फिर भाजपा की सरकार प्रदेश में आई और विकास कार्यों की रफ्तार धीमी पड़ गई.
पूर्व मंत्री और सोलन के विधायक धनीराम शांडिल ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट शामती बाईपास पर बात करते हुए कहा कि जब वे कांग्रेस सरकार में मंत्री थे तो उन्होंने शामती बाईपास का कार्य शुरू करवाया था,उन्होंने बताया कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधरे इसके लिए इस बाईपास का निर्माण किया जाना था, लेकिन विभागों की लचर प्रणाली के चलते अभी तक ये कार्य पूरा नहीं हो पाया है. कई बार खुद अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर सीएम जयराम ठाकुर से बातचीत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक इस कार्य मे तेजी नहीं लाई गई है.
वहीं, पूर्व मंत्री शांडिल ने 2022 चुनावों पर बातचीत के दौरान कहा कि 2022 में महंगाई का मुद्दा भाजपा सरकार को प्रदेश की सत्ता से बाहर उखाड़ फेंकेगा. आज खाने का तेल 200 रुपये पहुंच चुका है जो कि 80 रुपये हुआ करता था,वहीं गैस सिलेंडर के दाम 350 से बढ़कर 1000 तक पहुंच गए हैं.
उन्होंने कहा कि यदि उनकी सरकार के समय में दाम बढ़ते थे तो विपक्ष के लोग सिर मुंडवाकर सड़कों पर नजर आते थे,लेकिन आज सब महंगाई के मुद्दे पर चुप्पी साधे बैठे हैं. आज मध्यमवर्गीय लोग घर नही बना सकते हैं,सीमेंट सरिया के दाम इतने बढ़ चुके हैं कि लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि महंगाई की मार का बदला प्रदेश की जनता 2022 में होने वाले विस चुनावो में कांग्रेस को जितवाकर और भाजपा को सत्ता से बाहर कर लेगी.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर जिले में 8 निजी स्कूल हुए बंद, ये है बड़ी वजह