ETV Bharat / state

इस गांव में किसी भी पल हो सकता है बड़ा हादसा, प्लॉट कटिंग से 2 घरों में दरारें - himachal news

सोलन के साथ लगते डमरोग गांव में एक व्यक्ति द्वारा पिछले काफी समय से प्लॉट की कटिंग का कार्य शुरू किया गया था. यह कार्य साथ लगते दो घरों पर भारी पड़ गया है. कटिंग के कारण दो घरों में दरारें आ गई हैं और किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है.

प्लॉट कटिंग से दो घरों पर कभी भी गिर सकती है चट्टानें.
author img

By

Published : Aug 7, 2019, 6:32 PM IST

सोलन: शहर के साथ लगते डमरोग गांव में की जा रही प्लॉट कटिंग दो घरों के लिए खतरा बनी हुई है. कटिंग के कारण जहां घरों में दरारें आ गई हैं. कटिंग के कारण बड़ी-बड़ी चट्टानों से पत्थर गिरना शुरू हो गए हैं. आलम ये है कि डमरोग गांव में किसी भी समय बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है.

दरअसल, डमरोग के लोअर सेरी में सराहां के व्यक्ति द्वारा पिछले काफी समय से प्लॉट की कटिंग का कार्य शुरू किया गया था. यह कार्य साथ लगते दो घरों पर भारी पड़ गया है. इनमें से एक भवन में बुधवार को गृह प्रवेश होना था, लेकिन खतरे को देखते हुए इस घर को खाली रखने को कहा गया है. वहीं, दूसरे भवन में दरारें पड़ना शुरू हो गई है.

पीड़ित हरि मोहन ने बताया कि ये कार्य बरसात से पहले शुरू किया गया था और अब बरसात के कारण चट्टानों से पत्थर खिसकने शुरू हो गए हैं. कटिंग के कारण भवन में भी दरारें आने लग गई हैं. उन्होंने बताया कि जब प्लॉट कटिंग का कार्य शुरू किया गया था, तो फिलहाल के लिए रुकवाने के लिए कहा भी गया था, लेकिन इसके बावजूद बरसात में कटिंग कार्य शुरू कर दिया गया और उसका नतीजा दो परिवारों को भुगतना पड़ रहा है.

हालांकि तहसीलदार सोलन ने मौके का मुआयना कर कटिंग कार्य रुकवा दिया है. तहसीलदार ने खतरे को देखते हुए भवन को खाली करवाने के आदेश भी दिए हैं और कटिंग को लेकर नोटिस भी दे दिया गया है. पीड़ित ने बताया कि दरारें आने के बाद मकान में रह रहे छह किराएदारों को मजबूरन यहां रहने से मना करना पड़ गया. रविवार रात चट्टान से पत्थर गिरने से खतरा और बढ़ गया है.

सोलन: शहर के साथ लगते डमरोग गांव में की जा रही प्लॉट कटिंग दो घरों के लिए खतरा बनी हुई है. कटिंग के कारण जहां घरों में दरारें आ गई हैं. कटिंग के कारण बड़ी-बड़ी चट्टानों से पत्थर गिरना शुरू हो गए हैं. आलम ये है कि डमरोग गांव में किसी भी समय बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है.

दरअसल, डमरोग के लोअर सेरी में सराहां के व्यक्ति द्वारा पिछले काफी समय से प्लॉट की कटिंग का कार्य शुरू किया गया था. यह कार्य साथ लगते दो घरों पर भारी पड़ गया है. इनमें से एक भवन में बुधवार को गृह प्रवेश होना था, लेकिन खतरे को देखते हुए इस घर को खाली रखने को कहा गया है. वहीं, दूसरे भवन में दरारें पड़ना शुरू हो गई है.

पीड़ित हरि मोहन ने बताया कि ये कार्य बरसात से पहले शुरू किया गया था और अब बरसात के कारण चट्टानों से पत्थर खिसकने शुरू हो गए हैं. कटिंग के कारण भवन में भी दरारें आने लग गई हैं. उन्होंने बताया कि जब प्लॉट कटिंग का कार्य शुरू किया गया था, तो फिलहाल के लिए रुकवाने के लिए कहा भी गया था, लेकिन इसके बावजूद बरसात में कटिंग कार्य शुरू कर दिया गया और उसका नतीजा दो परिवारों को भुगतना पड़ रहा है.

हालांकि तहसीलदार सोलन ने मौके का मुआयना कर कटिंग कार्य रुकवा दिया है. तहसीलदार ने खतरे को देखते हुए भवन को खाली करवाने के आदेश भी दिए हैं और कटिंग को लेकर नोटिस भी दे दिया गया है. पीड़ित ने बताया कि दरारें आने के बाद मकान में रह रहे छह किराएदारों को मजबूरन यहां रहने से मना करना पड़ गया. रविवार रात चट्टान से पत्थर गिरने से खतरा और बढ़ गया है.

Intro:प्लॉट की कटिंग से दो घरों में दरारें

डमरोग गांव में चट्टानों का गिरना हुआ शुरू; हर पल सता रहा हादसे का डर, तहसीलदार ने मौके का मुआयना कर कटिंग का काम रुकवाया

सोलन –सोलन के साथ लगते डमरोग गांव में की गई प्लॉट की कटिंग दो घरों पर भारी पड़ गई है। कटिंग के कारण जहां घरों में दरारें आ गई है वहीं चट्टान से पत्थर गिरना शुरू हो गए है। इस कारण हर समय यहां खतरा मंडराया हुआ है। हालांकि तहसीलदार सोलन ने मौके का मुआयना कर कटिंग कार्य रुकवा दिया है। वहीं खतरे को देखते हुए भवन को खाली करवाने के आदेश भी तहसीलदार सोलन ने दिए है। साथ ही कटिंग को लेकर नोटिस दिया गया है।Body:मिली जानकारी के अनुसार डमरोग के लोअर सेरी में सराहां के व्यक्ति द्वारा पिछले काफी समय से प्लॉट की कटिंग का कार्य शुरू किया गया था। परंतु अब यह कार्य साथ लगते दो घरों पर भारी पड़ गया है। इनमे से एक भवन में बुधवार को गृह प्रवेश होना था लेकिन खतरे को देखते हुए इस घर को खाली रखने को कहा गया है। वहीं दूसरे भवन में दरारे पड़नी शुरू हो गई है।


Conclusion: स्थानीय निवासी हरि मोहन ने बताया कि यहां पर बरसात से पहले कार्य शुरु किया था और अब बरसात के कारण चट्टान से पत्थर खिसकने शुरू हो गए है। कटिंग के कारण भवन में भी दरारंे आने लग गई है। उन्होंने बताया कि जब वह प्लॉट की कटिंग कार्य शुरू कर रहा था तो हमारे द्वारा न करने की बात कही थी। इसके बावजूद वहां पर बरसात में कटिंग कार्य शुरू कर दिया और उसका नतीजा आज हमे भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि दरारें आने के बाद रह रहे छह किराएदारों को मजबूरन यहां रहने से मना करने पड़ रहा है। रविवार रात चट्टान से पत्थर गिरने से खतरा ओर बढ़ गया है।

शॉट:-स्पॉट
बाइट:-स्थानीय निवासी जो शॉट में एड है

Byte:_तहसीलदार:-जो आफिस में बैठा है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.