सोलन: शहर के साथ लगते डमरोग गांव में की जा रही प्लॉट कटिंग दो घरों के लिए खतरा बनी हुई है. कटिंग के कारण जहां घरों में दरारें आ गई हैं. कटिंग के कारण बड़ी-बड़ी चट्टानों से पत्थर गिरना शुरू हो गए हैं. आलम ये है कि डमरोग गांव में किसी भी समय बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है.
दरअसल, डमरोग के लोअर सेरी में सराहां के व्यक्ति द्वारा पिछले काफी समय से प्लॉट की कटिंग का कार्य शुरू किया गया था. यह कार्य साथ लगते दो घरों पर भारी पड़ गया है. इनमें से एक भवन में बुधवार को गृह प्रवेश होना था, लेकिन खतरे को देखते हुए इस घर को खाली रखने को कहा गया है. वहीं, दूसरे भवन में दरारें पड़ना शुरू हो गई है.
पीड़ित हरि मोहन ने बताया कि ये कार्य बरसात से पहले शुरू किया गया था और अब बरसात के कारण चट्टानों से पत्थर खिसकने शुरू हो गए हैं. कटिंग के कारण भवन में भी दरारें आने लग गई हैं. उन्होंने बताया कि जब प्लॉट कटिंग का कार्य शुरू किया गया था, तो फिलहाल के लिए रुकवाने के लिए कहा भी गया था, लेकिन इसके बावजूद बरसात में कटिंग कार्य शुरू कर दिया गया और उसका नतीजा दो परिवारों को भुगतना पड़ रहा है.
हालांकि तहसीलदार सोलन ने मौके का मुआयना कर कटिंग कार्य रुकवा दिया है. तहसीलदार ने खतरे को देखते हुए भवन को खाली करवाने के आदेश भी दिए हैं और कटिंग को लेकर नोटिस भी दे दिया गया है. पीड़ित ने बताया कि दरारें आने के बाद मकान में रह रहे छह किराएदारों को मजबूरन यहां रहने से मना करना पड़ गया. रविवार रात चट्टान से पत्थर गिरने से खतरा और बढ़ गया है.