ETV Bharat / state

सीएम सुक्खू को लोगों से मांगनी पड़ी माफी, जानिए क्या रही वजह ?

CM Sukhu Apologized To People: सोलन में आयोजित कार्यक्रम में 5 घंटे देरी से पहुंचे पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंच पर आते ही लोगों से माफी मांगी. वहीं, कार्यक्रम के दौरान उन्होंने आपदा प्रभावित लोगों को चेक बांटे. साथ ही मेधावी छात्रों को लैपटॉप दिए. पढ़िए पूरी खबर

CM Sukhu Apologized To People
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का सोलन दौरा
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 30, 2023, 8:12 PM IST

Updated : Nov 30, 2023, 9:49 PM IST

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का सोलन दौरा

सोलन: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू एक दिवसीय दौरे पर सोलन पहुंचे. जहां उनका कार्यक्रम दिन में 12 बजे का था, लेकिन वे करीब पांच घंटे देरी से इस कार्यक्रम में पहुंचे. इसको लेकर उन्होंने उपस्थित जनता से माफी भी मांगी. सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सीएम सुक्खू ने आपदा प्रभावितों को राहत पैकेज के तहत सहायता राशि प्रदान की.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसके साथ ही मेधावी छात्रों को लैपटॉप वितरित किए और मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के लाभार्थियों को पात्रता प्रमाण पत्र भी प्रदान किए. मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम सुक्खू की पहली बड़ी जनसभा सोलन में आज रखी गई थी. सुबह 10 बजे से ही बच्चे और लोग मुख्यमंत्री का इंतजार कर रहे थे, लेकिन दिल्ली दौरे पर रहने के कारण मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में देरी से पहुंचे.

सीएम सुक्खू ने कहा इस बार की आपदा से हिमाचल प्रदेश में करोड़ों रुपये का नुकसान देखने को मिला है लेकिन सरकार ने इससे निपटने के लिए हर संभव प्रयास किए हैं. केंद्र से सहायता राशि नहीं मिलने पर भी प्रदेश सरकार ने अपना राहत पैकेज बनाया और इसके तहत लोगों को राहत राशि दी जा रही है. वहीं, नियमों में परिवर्तन कर सरकार ने राहत राशि को भी बढ़ाया है.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा हिमाचल प्रदेश में आपदा के समय में जिस तरह से प्रदेश सरकार ने कार्य किया है, उसको लेकर भी भाजपा ने सिर्फ राजनीति ही की है. बयानबाजी से ऊपर उठकर कोई भी काम हिमाचल प्रदेश में भाजपा नहीं कर पाई है, लेकिन अब सरकार विशेष राहत पैकेज के तहत लोगों को घर बनाने और अपना जीवन यापन सही से करने के लिए सहायता राशि प्रदान कर रही है.

उन्होंने कहा सरकार ने जो तीन गारंटी अभी लोगों को देकर पूरी की है, उससे भी लोगों को फायदा ही हुआ है. चाहे वो महिलाओं को 1500 रुपए प्रति महीना देने की बात हो या फिर कर्मचारियों को ओपीएस देने की बात हो, सीएम ने कहा कि अन्य गारंटी को भी जल्द पूरा किया जाएगा.

सीएम सुक्खू ने कहा कि सरकार का 1 साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है, ऐसे में सरकार ने अपने कार्यकाल में बेहतर कार्य किए हैं. सरकार के इस जश्न में पार्टी हाईकमान के बड़े नेता भी शामिल होंगे. जिसमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अन्य लोग मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा साल 2027 तक हिमाचल प्रदेश आत्मनिर्भर बनेगा और इसके लिए सरकार कार्य कर रही है.

ये भी पढ़ें: 'मोदी की हर गारंटी होती है पूरी, सुक्खू सरकार की गारंटी जनता के साथ फ्रॉड है'

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का सोलन दौरा

सोलन: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू एक दिवसीय दौरे पर सोलन पहुंचे. जहां उनका कार्यक्रम दिन में 12 बजे का था, लेकिन वे करीब पांच घंटे देरी से इस कार्यक्रम में पहुंचे. इसको लेकर उन्होंने उपस्थित जनता से माफी भी मांगी. सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सीएम सुक्खू ने आपदा प्रभावितों को राहत पैकेज के तहत सहायता राशि प्रदान की.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसके साथ ही मेधावी छात्रों को लैपटॉप वितरित किए और मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के लाभार्थियों को पात्रता प्रमाण पत्र भी प्रदान किए. मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम सुक्खू की पहली बड़ी जनसभा सोलन में आज रखी गई थी. सुबह 10 बजे से ही बच्चे और लोग मुख्यमंत्री का इंतजार कर रहे थे, लेकिन दिल्ली दौरे पर रहने के कारण मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में देरी से पहुंचे.

सीएम सुक्खू ने कहा इस बार की आपदा से हिमाचल प्रदेश में करोड़ों रुपये का नुकसान देखने को मिला है लेकिन सरकार ने इससे निपटने के लिए हर संभव प्रयास किए हैं. केंद्र से सहायता राशि नहीं मिलने पर भी प्रदेश सरकार ने अपना राहत पैकेज बनाया और इसके तहत लोगों को राहत राशि दी जा रही है. वहीं, नियमों में परिवर्तन कर सरकार ने राहत राशि को भी बढ़ाया है.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा हिमाचल प्रदेश में आपदा के समय में जिस तरह से प्रदेश सरकार ने कार्य किया है, उसको लेकर भी भाजपा ने सिर्फ राजनीति ही की है. बयानबाजी से ऊपर उठकर कोई भी काम हिमाचल प्रदेश में भाजपा नहीं कर पाई है, लेकिन अब सरकार विशेष राहत पैकेज के तहत लोगों को घर बनाने और अपना जीवन यापन सही से करने के लिए सहायता राशि प्रदान कर रही है.

उन्होंने कहा सरकार ने जो तीन गारंटी अभी लोगों को देकर पूरी की है, उससे भी लोगों को फायदा ही हुआ है. चाहे वो महिलाओं को 1500 रुपए प्रति महीना देने की बात हो या फिर कर्मचारियों को ओपीएस देने की बात हो, सीएम ने कहा कि अन्य गारंटी को भी जल्द पूरा किया जाएगा.

सीएम सुक्खू ने कहा कि सरकार का 1 साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है, ऐसे में सरकार ने अपने कार्यकाल में बेहतर कार्य किए हैं. सरकार के इस जश्न में पार्टी हाईकमान के बड़े नेता भी शामिल होंगे. जिसमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अन्य लोग मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा साल 2027 तक हिमाचल प्रदेश आत्मनिर्भर बनेगा और इसके लिए सरकार कार्य कर रही है.

ये भी पढ़ें: 'मोदी की हर गारंटी होती है पूरी, सुक्खू सरकार की गारंटी जनता के साथ फ्रॉड है'

Last Updated : Nov 30, 2023, 9:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.