सोलनः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रविवार को सोलन दौरे पर रहेंगे. सोलन शहर को नगर निगम का दर्जा मिलने के बाद सीएम जयराम ठाकुर पहली बार सोलन आने वाले हैं. नगर निगम के लिए शहरवासियों की ओर से आभार रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर सोलन भाजपा मंडल द्वारा तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है. अभिनन्दन समारोह में शहर के साथ-साथ जिला भर के लोग ऐतिहासिक ठोडो मैदान में होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने वाले हैं.
ठोडो मैदान में विभिन्न योजनाओं के करेंगे लोकार्पण
सोलन प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लाखों योजनाओं के शिलान्यास, लोकापर्ण और आधारशिला भी रखने वाले है. मुख्यमंत्री 07 मार्च 2021 को प्रातः 10.05 बजे सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री ऐतिहासिक ठोडो मैदान में सोलन जिला के कण्डाघाट उपमण्डल की उठाऊ पेयजल योजना बदरौण, ग्राम पंचायत सतड़ोल के संवर्द्धन कार्य का लोकार्पण करेंगे. वे तदोपरान्त क्षेत्रीय अस्पताल सोलन की कोविड-19-सघन देखभाल इकाई का लोकार्पण भी करेंगे. मुख्यमंत्री इसके बाद ठोडो मैदान सोलन में ही जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटिड के मुख्य कार्यालय भवन की आधारशिला रखेंगे.
पेयजल आपूर्ति योजना का शिलान्यास करेंगे सीएम
जयराम ठाकुर तदोपरान्त गिरी नदी से सोलन शहर की उठाऊ पेयजल योजना के सुधार एवं स्तरोन्नयन कार्य, सोलन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत धरोट व बसाल की विभिन्न बस्तियों के लिए उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना और सोलन तहसील की ग्राम पंचायत मशीवर व जौणाजी के लिए उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना लगवासन के संवर्द्धन कार्य का शिलान्यास करेंगे.
मुख्यमंत्री इसके बाद जिला सोलन की कण्डाघाट तहसील की ग्राम पंचायत कनैर व जधाणा की मैहली चरण-2 उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना की आधारशिला रखेंगे. जयराम ठाकुर तदोपरान्त माॅडल केरियर सेंटर जटोली और सोलन की जलापूर्ति प्रणाली के प्रथम चरण के पुनरुद्धार कार्य का शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री ऐतिहासिक ठोडो मैदान सोलन में एक जनसभा को सम्बोधित भी करेंगे.
जयराम ठाकुर इसके बाद दिन में 12.40 बजे सांई संजीवनी अस्पताल सोलन में ‘स्वास्थ्य में सहभागिता’ के अन्तर्गत सांई संजीवनी सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल का लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री दिन में 2.10 बजे कोठों स्थित मस्क्यूलर डिस्ट्राॅफी पुनर्वास केन्द्र ‘मानव मंदिर’ में निजी वार्ड का लोकार्पण भी करेंगे.
ये भी पढ़ेंः- हिमाचल बजट 2021: सीएम ने 50,192 करोड़ का बजट किया पेश...टैक्स फ्री है बजट